उन्होंने कहा, ‘‘एक पूरा प्रदेश मणिपुर जल रहा है, वर्ग संघर्ष हो गया है. आप कल्पना करो कि अगर यह वर्ग संघर्ष कभी पांच साल दस साल बाद देश के हर कोने-कोने में फैल गया …जिस तरह का माहौल बना दिया आज (केंद्र) सरकार ने और वह माहौल बढ़ता बढ़ता उस दिशा में चला गया तो चाहे केंद्र सरकार हो, उनकी सेना हो, राज्य सरकारें हों, उनकी पुलिस हो… कोई कुछ नहीं कर पाएगा, जैसे मणिपुर में कोई कुछ नहीं कर पा रहा है.’’
Comments