लाल डायरी में दर्ज हैं काले कारनामे- गुढ़ा
गुढ़ा के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा, “लाल डायरी के पन्नों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ‘राजकुमार’ वैभव गहलोत जी के काले कारनामों को उजागर कर दिया है. अब पूरी डायरी की सच्चाई का इंतजार है? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, जनता आपसे सच्चाई जानना चाहती है .लाल डायरी कोई कपोल कल्पित नहीं है. जब गुढ़ा से इस आरोप के बारे में पूछा गया कि वह सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ”मैं सरकार को ब्लैकमेल नहीं कर रहा हूं बल्कि यह सरकार है जो मुझे ब्लैकमेल कर रही है. उन्होंने कहा, “मुझ पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा द्वारा मुझे माफी मांगने को कहा जा रहा है. मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है.
Comments