क्रिकेटर रजत पाटीदार – फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार Follow Us
इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अपने बल्ले के दम पर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के लिए रजत को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। उन्हें पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टेस्ट कैप प्रदान की। बहुत कम लोगों को पता है कि रजत बचपन में बॉलर बनना चाहते थे। वे एक सफल बिजनेस फैमिली से हैं और इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट को करियर चुना। IPL में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले रजत ने रणजी क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब वे भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।
बचपन में पहचान लिया था अपना शौक
रजत कहते हैं कि बचपन से ही क्रिकेट की शुरुआत हो गई थी। 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। घरवालों ने मुझे पूरा सपोर्ट किया। जब उन्होंने जान लिया कि क्रिकेट ही मेरा जुनून है तो सबने मेरा साथ दिया। उन्होंने कभी भी मुझे पढ़ाई, नौकरी या बिजनेस के लिए दबाव नहीं डाला। इसके बाद से ही मेरे लिए क्रिकेट ही सब कुछ बन गया। 19 साल की उम्र तक मैंने यह पूरी तरह से तय कर लिया कि अब मैं इसी में करियर बनाऊंगा।
इंदौर के चमकते सितारों में शामिल हुए रजत
रजत ने इंदौर का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है। अब वे उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। नरेन्द्र हिरवानी, अमय खुरासिया और नमन ओझा के बाद रजत पाटीदार ने राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाया है। वहीं छोटे फार्मेट में शहर के इन नामों के अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान, वेंकटेश अय्यर जैसे नाम भी शामिल रहे हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने दी बधाई
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने पर रजत के लिए बधाईयों का तांता लगा हुआ है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत कई प्रमुख नेताओं और शहर के लोगों ने रजत को बधाई दी है और उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थना की है।
Comments