डीआरडीओ रिव्यू कमिटी के अन्य सदस्य इस प्रकार हैं: लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सुब्रत साहा, पूर्व उप सेना प्रमुख, वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे, पूर्व नौसेना स्टाफ प्रमुख, एयर मार्शल बी आर कृष्णा, पूर्व चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ, सुजान आर चिनॉय, महानिदेशक, एमपी-आईडीएसए, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल, एसपी शुक्ला, अध्यक्ष एसआईडीएम, लार्सन एंड टुब्रो के जे डी पाटिल, रक्षा, डॉ. एस उन्नीकृष्णन नायर, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, इसरो, और रसिका चौबे, वित्तीय सलाहकार, रक्षा मंत्रालय शामिल हैं.
Comments