पुलिस मामले की जांच में जुटी है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मुरैना ज़िले के अंबाह थाना क्षेत्र के गीला पुरा गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। एक पक्ष से चाचा-भतीजे और दूसरे पक्ष के एक शख्स की मौत गोली लगने से हुई है। घटना में एक पक्ष के अमरीश शर्मा और अभिषेक शर्मा की मौत मौके पर हो गई थी। दोनों मृतकों के शवों को ट्रैक्टर से अंबाह पीएम हाउस लाया गया। दूसरे पक्ष के श्यामबाबू शर्मा पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा के पैर में भी गोली लगी थी। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल अंबाह लाया गया था।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। श्यामबाबू शर्मा का शव फिलहाल सिविल अस्पताल के ड्रेसिंग कक्ष में रखा है।
एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि गीलापुरा गांव में दो पक्षों में करीब एक बीघा सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हो गया। घटना में हुई फायरिंग में एक पक्ष के अमरीश शर्मा और अभिषेक शर्मा की मौत हुई है। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति श्याम बाबू शर्मा की भी इलाज के दौरान मौत हुई है। दोनों पक्षों की ओर से पहले कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। गुरुवार को एक पक्ष जमीन जोतने के लिए गया था। दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। दो लोगों को हिरासत में लिया है। शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना की गईं हैं।
30-35 साल पुराना विवाद
दोनों पक्ष में करीब 30 से 35 वर्ष पुराना विवाद है। दोनों पक्षों में शुरू से ही करीब 11 बीघा सरकारी जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने आ चुके थे। हालांकि, पहले कभी दोनों पक्ष में फायरिंग की घटना नहीं हुई थी। बात केवल गाली-गलौज से लेकर एक-दूसरे के घर पर आवाजाही बंद करने तक ही सीमित थी।
बंजर जमीन पर कब्जा चाहते थे दोनों
इस सरकारी जमीन से लगी ही रामवतार शर्मा पक्ष की करीब 35 बीघा जमीन है। श्यामबाबू शर्मा की भी इसी सरकारी जमीन से करीब 40 बीघा जमीन लगी हुई है। दोनों पक्ष के लोग यह चाहते थे कि बंजर पड़ी जमीन को वह अपने आधिपत्य में ले लें। इसी मंशा से गुरुवार को अमरीश शर्मा और अभिषेक शर्मा ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। श्यामबाबू पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें मृतक अमरीश पुत्र रामावतार शर्मा, उम्र 28 अभिषेक पुत्र राधाचरण शर्मा, उम्र 20 साल, की घटनास्थल पर मौत हो गई।
Comments