Thu, Nov 2, 2023, 1: 12 PM IST
Arvind Kejriwal LIVE Updates : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन होगा जारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुए और एजेंसी द्वारा अब उन्हें नया समन जारी करने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने ये खबर दी है. सूत्रों ने कहा कि मामले के जांच अधिकारी को केजरीवाल से दो पन्नों का पत्र मिला है. पत्र में उन्होंने जांच एजेंसी से ‘‘समन’’ वापस लेने को कहा है और इसे ‘‘अस्पष्ट, (राजनीति से) प्रेरित और कानून के मुताबिक विचारणीय नहीं’’ बताया है. सूत्रों के अनुसार, ईडी मुख्यमंत्री के जवाब की समीक्षा कर रही है.
Comments