बीजेपी ने किया पलटवार
सपा प्रमुख के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, सपा प्रमुख का मुजफ्फरनगर के स्कूल की घटना को लेकर किया गया ट्वीट वोट की सतही राजनीति है और समाज में वैमनस्य पैदा करने का घृणित राजनीतिक एजेंडा है. श्रीवास्तव ने कहा, हम सभी विद्यार्थी पहाड़ा याद न करने, गणित के सवाल सही हल न करने या लिखावट अच्छी न होने के कारण स्कूल में शिक्षकों द्वारा दंडित किए जाते रहे हैं. यह छात्रों में अनुशासन लाने और उनकी प्रतिभा निखारने की सहज प्रक्रिया रही है. भाजापा प्रवक्ता ने कहा, पर अन्य विद्यार्थियों से दंडित कराना गलत है. पुलिस प्रशासन ने घटना को संज्ञान में लिया है और संबंधित शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.
Comments