प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शनिवार (चार नवंबर) को महादेव सट्टा ऐप घोटाला के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को गरीबों का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया. पीएम ने दुर्ग में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिन पहले रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है. इनका बहुत बड़ा खेल मिला है. लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करके तिजोरी भरी है. इन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों, नौजवानों को लूटा है. लूट के इसी पैसे से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के ‘उन’ तक जा रहे हैं. मालूम है न किन तक जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के लोगों को मालूम है न कि तार कहां तक पहुंच रहे हैं. पीएम ने कहा कि यहां की कांग्रेस पार्टी को, यहां की सरकार को, यहां के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को यह बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं?
कांग्रेसी मुझे दिन रात गालियां देते हैं : पीएम मोदीपीएम मोदी ने कहा कि जो लोग घोटालों में फंसे हैं, हमारे पास मैसेज भिजवा रहे हैं कि तुम्हारे यहां किसी से पैसे रखवाकर फंसा देंगे. उन्होंने कहा कि ये धमकियां किसे दे रहे हो. किसे डरा रहे हो. जनता सब जानती है. पीएम ने कहा कि मोदी को तो ये कांग्रेसी दिन-रात गालियां देते हैं. हर दिन मैं दो-ढाई किलो गालियां खाता हूं. यहां के मुख्यमंत्री तो देश के सुरक्षा बलों को भी गालियां देने लगे हैं. मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से कहूंगा कि मोदी गालियों से डरता नहीं है. भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो आपने मोदी को दिल्ली भेजा है. पीएम ने कहा कि जिन्होंने छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को लूटा है, उस पर कार्रवाई होकर रहेगी.
छत्तीसगढ़ की सरकार ने आपका विश्वास तोड़ा है : मोदीपीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने एक के बाद एक घोटाले करके आपका विश्वास तोड़ा है. छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है. पीएससी घोटाले और महादेव ऐप घोटाला तो चर्चा में है ही, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घोटालों की कमी नहीं है. 2,000 करोड़ का शराब घोटाला, 5000 करोड़ रुपए का चावल घोटाला, 1300 करोड़ का गोठान घोटाला, 500 करोड़ का चावल कस्टम घोटाला. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लूटने का कांग्रेस ने कोई मौका नहीं छोड़ा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में बीजेपी की सरकार बन जाने के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी. आपका पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा.
कांग्रेस ने गरीबों को धोखे के सिवा कुछ नहीं दियाप्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया. हमारे देश का गरीब गरीबी हटाओ के नारे सुन-सुनकर, सामाजिक न्याय की थोथी बातें सुन-सुनकर थक चुका था. कांग्रेस लोगों का भावनात्मक शोषण करते रहे. हर गरीब सोचता था कि मेरा बच्चा गरीब नहीं रहेगा. लेकिन, कांग्रेस की सरकार ने गरीब के बच्चों को भी गरीब बनाकर रखा. भारत का गरीब आत्मविश्वास खो रहा था. निराशा में डूबा जा रहा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सारा खेल अपने परिवार के लिए और धन्ना सेठों के लिए है. गरीब उसके लिए सिर्फ और सिर्फ एक वोट है. कांग्रेस गरीब की तकलीफ नहीं जानती. उसे गरीब का दुख-दर्द कभी समझ नहीं आता. इसलिए जब तक कांग्रेस केंद्र सरकार में रही, गरीबों के हक का पैसा लूटकर खाती रही. अपने नेताओं की तिजोरी भरती रही.
हमारे लिए एक ही सबसे बड़ी जाति है, वो है गरीबपीएम मोदी ने कहा कि 2014 में केंद्र की सरकार में आने के बाद आपके इस बेटे ने गरीब कल्याण को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाया. गरीबों में हमने विश्वास पैदा किया कि उनकी गरीबी दूर हो सकती है. खुद जो गरीबी में जी रहे थे, उनके बच्चों के नसीब में गरीबी नहीं रहनी चाहिए. हमने गरीबी को खत्म करने की नीति बनाई. बीजेपी सरकार ने बहुत धैर्य से काम किया. काफी ईमानदारी से काम किया. उन्होंने कहा कि मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति एक ही जाति है- गरीब. गरीब से बड़ी कोई दूसरी जाति नहीं है.
ChhattisgarhNarendra ModiChhattisgarh newsBhupesh BaghelChhattisgarh Assembly ElectionPublished Date
Sat, Nov 4, 2023, 12: 36 PM IST
Comments