अमर उजाला
Tue, 22 August 2023
Image Credit : सोशल मीडिया
छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो अपने ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जाना जाता है. इन मंदिरों का निर्माण चंदेल वंश ने 885 से लेकर 1050 ईस्वी के बीच कराया था.
Image Credit : सोशल मीडिया
सांची अपने बौद्ध स्तूप के लिए जाना जाता है. यह बौद्ध धर्म का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां जाकर आप असीम शांति का अनुभव कर सकते हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
मध्यप्रदेश का ग्वालियर जिला अपने खूबसूरत किले के लिए प्रसिद्ध है. 15 वीं सदी का ये किला अपनी अद्भत नक्काशी के लिए जाना जाता है.
Image Credit : सोशल मीडिया
निवाड़ी जिले का ओरछा अपने महलों और छतरियों के लिए जाना जाता है. राजा राम मंदिर के लिए भी ओरछा प्रसिद्ध है.
Image Credit : सोशल मीडिया
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अपनी झीलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां राजा भोज ताल से लेकर शाहपुरा लेक जैसी खूबसूरत झीले हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
इंदौर शहर अपने लजीज व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां खान-पान के अलावा आसपास कई ऐतिहासिक और खूबसूरत पर्यटन स्थल भी हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
धार जिले का मांडू अपने महलों के लिए प्रसिद्ध है. मांडू में जहाज महल, बाज बहादुर का महल, रानी रुपमति के मंडप जैसी की सुंदर इमारतें हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
उज्जैन को मध्यप्रदेश का धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है. महाकाल महालोक इस शहर का मुख्य आकर्षण हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
इस मंदिर में खुद ही घटता और बढ़ता है शिवलिंग, महीने में केवल एक दिन पूर्ण रूप में आता है नजर
Read Now
Comments