Manipur Violence:विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A) के सहयोगी दलों के 21 सांसद आज यानी शनिवार को मणिपुर के लिए रवाना हो गये हैं. सभी नेता दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए हैं. ये सांसद जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल अपने आकलन के अनुसार मणिपुर की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और संसद को सुझाव देगा. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 16 दल के सांसद राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और घाटी एवं पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों से मिलेंगे. बता दें, इस प्रतिनिधिमंडल में चौधरी और गोगोई के अलावा तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम की कनिमोई, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और अनिल प्रसाद हेगड़े, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संदोश कुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एए रहीम भी शामिल हैं. अपने दौरे में सांसद राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेंगे. मणिपुर हिंसा को लेकर 10 बड़ी बात-
Comments