अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तिथि बाद में होगी तय
गौरतलब है कि संसद में जारी गतिरोध के बीच बुधवार को लोकसभा में मणिपुर हिंसा पर सरकार के खिलाफ संयुक्त विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि चर्चा की तिथि बाद में तय की जाएगी. ओम बिरला ने कहा कि वह सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस पर चर्चा की तिथि के बारे में जानकारी देंगे. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बिरला ने कहा, मुझे सदन को सूचित करना है कि गौरव गोगोई से नियम 198 के तहत मंत्रिपरिषद में अविश्वास प्रस्ताव का अनुरोध प्राप्त हुआ है. इसके बाद गोगोई ने कहा, मैं निम्नलिखित प्रस्ताव के लिए सदन की अनुमति चाहता हूं-यह सभा मंत्रिपरिषद में विश्वास का अभाव प्रकट करती है. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव की अनुमति देने का समर्थन करने वाले सदस्यों से खड़े होने के लिए कहा, इस पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्य खड़े होकर प्रस्ताव पर अपना समर्थन जताया.
Comments