गौरतलब है कि विश्व के पहले पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन के पहले दिन परंपरागत चिकित्सा से जुड़ी फिल्म और वृत्त चित्र भी दिखाये गये, जिसमें देश- दुनिया के अलग अलग कोने में प्रचलित पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को दिखाया गया. प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बिंदु बना पौराणिक कल्प वृक्ष का आधुनिक रूप. कल्पवृक्ष के जरिये यह संदेश देने की कोशिश की गयी कि जैसे कल्पवृक्ष इंसान की हर मनोकामना को पूर्ण करने का सामर्थ्य रखता है, उसी तरह पारंपरिक चिकित्सा पद्धति इंसान को हर रोग का इलाज करने में सक्षम है.
Comments