PM Modi At BRICS Summit 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर ईरान, सेनेगल और मोजाम्बिक के राष्ट्रपतियों सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और उनके साथ आपसी हितों के मुद्दों तथा कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली के साथ एक “सार्थक बैठक” की. प्रधानमंत्री ने अफ्रीकी नेता से उस दिन मुलाकात की जब ब्रिक्स नेताओं ने आधिकारिक तौर पर इस समूह में इथियोपिया के प्रवेश को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ बातचीत प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ फलदायी बातचीत की. इथियोपिया के ब्रिक्स में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी. हमने व्यापार, रक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में रिश्तों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.” उनके कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स परिवार के नए सदस्य के रूप में इथियोपिया का : स्वागत किया. इथियोपिया की ब्रिक्स की सदस्यता पर प्रधानमंत्री अली को बधाई इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों नेताओं ने “सार्थक बैठक” की. बागची ने ‘एक्स’ पर कहा, “प्रधानमंत्री ने इथियोपिया की ब्रिक्स की सदस्यता पर प्रधानमंत्री अली को बधाई दी. प्रधानमंत्री अली ने इथियोपिया को ब्रिक्स परिवार में शामिल करने के लिए भारत के समर्थन की सराहना की.” प्रधानमंत्री अली ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और इसे इथियोपिया तथा वैश्विक दक्षिण के लिए गर्व व प्रेरणा का क्षण बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात अरिंदम बागची ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “चर्चा में संसदीय संपर्क, विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण, व्यापार और निवेश, रक्षा, आईसीटी, कृषि, युवाओं के कौशल और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा हुई.” प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार व निवेश, ऊर्जा, संपर्क, आतंकवाद और अफगानिस्तान सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. 'भारत-ईरान सभ्यतागत संबंधों को बढ़ावा' अरिंदम बागची ने कहा, “भारत-ईरान सभ्यतागत संबंधों को बढ़ावा देना! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स परिवार में शामिल होने पर ईरान को बधाई दी. राष्ट्रपति रईसी ने इसे (सदस्यता) हासिल करने में भारत के समर्थन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति रईसी ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई भी दी.” दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, संपर्क और आतंकवाद विरोधी क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल से भी मुलाकात की उन्होंने कहा, “वे चाबहार परियोजना सहित बुनियादी ढांचे के सहयोग में तेजी लाने पर सहमत हुए. उन्होंने अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.” ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के नेताओं ने गुरुवार को अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को समूह के नए सदस्यों के रूप में शामिल करने का फैसला किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. जोहानिसबर्ग में राष्ट्रपति मैकी साल से वार्ता की नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जोहानिसबर्ग में राष्ट्रपति मैकी साल से वार्ता की. भारत सेनेगल को एक मूल्यवान विकास भागीदार मानता है. हमने अपनी बैठक में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, रक्षा और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं ने एक “सार्थक बैठक” की, जिस दौरान राष्ट्रपति साल ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि यह वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के लिए एक प्रेरणा है. बागची ने कहा, “उन्होंने (साल ने) विकासशील दुनिया की प्राथमिकताओं की वकालत करने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की.” नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया. सोर्स : भाषा इनपुट ‪Narendra Modi‬‬BRICS SummitPublished Date Thu, Aug 24, 2023, 8: 31 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Modi At BRICS Summit 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर ईरान, सेनेगल और मोजाम्बिक के राष्ट्रपतियों सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और उनके साथ आपसी हितों के मुद्दों तथा कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली के साथ एक “सार्थक बैठक” की. प्रधानमंत्री ने अफ्रीकी नेता से उस दिन मुलाकात की जब ब्रिक्स नेताओं ने आधिकारिक तौर पर इस समूह में इथियोपिया के प्रवेश को मंजूरी दी.

प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ फलदायी बातचीत की. इथियोपिया के ब्रिक्स में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी. हमने व्यापार, रक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में रिश्तों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.” उनके कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स परिवार के नए सदस्य के रूप में इथियोपिया का : स्वागत किया.

इथियोपिया की ब्रिक्स की सदस्यता पर प्रधानमंत्री अली को बधाई

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों नेताओं ने “सार्थक बैठक” की. बागची ने ‘एक्स’ पर कहा, “प्रधानमंत्री ने इथियोपिया की ब्रिक्स की सदस्यता पर प्रधानमंत्री अली को बधाई दी. प्रधानमंत्री अली ने इथियोपिया को ब्रिक्स परिवार में शामिल करने के लिए भारत के समर्थन की सराहना की.” प्रधानमंत्री अली ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और इसे इथियोपिया तथा वैश्विक दक्षिण के लिए गर्व व प्रेरणा का क्षण बताया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात

अरिंदम बागची ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “चर्चा में संसदीय संपर्क, विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण, व्यापार और निवेश, रक्षा, आईसीटी, कृषि, युवाओं के कौशल और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा हुई.” प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार व निवेश, ऊर्जा, संपर्क, आतंकवाद और अफगानिस्तान सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की.

‘भारत-ईरान सभ्यतागत संबंधों को बढ़ावा’

अरिंदम बागची ने कहा, “भारत-ईरान सभ्यतागत संबंधों को बढ़ावा देना! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स परिवार में शामिल होने पर ईरान को बधाई दी. राष्ट्रपति रईसी ने इसे (सदस्यता) हासिल करने में भारत के समर्थन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति रईसी ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई भी दी.” दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, संपर्क और आतंकवाद विरोधी क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल से भी मुलाकात की

उन्होंने कहा, “वे चाबहार परियोजना सहित बुनियादी ढांचे के सहयोग में तेजी लाने पर सहमत हुए. उन्होंने अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.” ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के नेताओं ने गुरुवार को अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को समूह के नए सदस्यों के रूप में शामिल करने का फैसला किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की.

जोहानिसबर्ग में राष्ट्रपति मैकी साल से वार्ता की

नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जोहानिसबर्ग में राष्ट्रपति मैकी साल से वार्ता की. भारत सेनेगल को एक मूल्यवान विकास भागीदार मानता है. हमने अपनी बैठक में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, रक्षा और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं ने एक “सार्थक बैठक” की, जिस दौरान राष्ट्रपति साल ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि यह वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के लिए एक प्रेरणा है. बागची ने कहा, “उन्होंने (साल ने) विकासशील दुनिया की प्राथमिकताओं की वकालत करने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की.” नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

सोर्स : भाषा इनपुट

‪Narendra Modi‬‬BRICS SummitPublished Date

Thu, Aug 24, 2023, 8: 31 PM IST