बेहद-सस्ता-है-अनन्या-पांडे-का-ये-को-ऑर्ड-सेट
अमर उजाला Tue, 3 September 2024 90 के दशक के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज के समय की मशहूर अभिनेत्री हैं  Image Credit : इंस्टाग्राम @ananyapanday वो हमेशा अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों को इंप्रेस करती हैं  Image Credit : इंस्टाग्राम @ ananyapanday उनके पास एक से बढ़कर एक महंगे आउटफिट हैं पर, हाल ही में उन्हें इतना सस्ता को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे  इस को-ऑर्ड सेट लुक के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों में बन बनाया था  एक्ट्रेस का ये जंगल थीम पर बना ये को-ऑर्ड देखने में बेहद प्यारा लग रहा था  ऑफिशियल बेवसाइट पर वैसे तो इस को-ऑर्ड सेट की कीमत 2,598 रुपये है, लेकिन आप सेल से इसे महज 799 रुपये में खरीद सकती हैं  सोने-चांदी के धागों से बनी है सान्या मल्होत्रा की ये साड़ी Read Now

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमर उजाला

Tue, 3 September 2024

90 के दशक के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज के समय की मशहूर अभिनेत्री हैं 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ananyapanday

वो हमेशा अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों को इंप्रेस करती हैं 

Image Credit : इंस्टाग्राम @ ananyapanday

उनके पास एक से बढ़कर एक महंगे आउटफिट हैं

पर, हाल ही में उन्हें इतना सस्ता को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे 

इस को-ऑर्ड सेट लुक के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों में बन बनाया था 

एक्ट्रेस का ये जंगल थीम पर बना ये को-ऑर्ड देखने में बेहद प्यारा लग रहा था 

ऑफिशियल बेवसाइट पर वैसे तो इस को-ऑर्ड सेट की कीमत 2,598 रुपये है, लेकिन आप सेल से इसे महज 799 रुपये में खरीद सकती हैं 

सोने-चांदी के धागों से बनी है सान्या मल्होत्रा की ये साड़ी

Read Now