संविधान और लोकतंत्र की जीत, बीजेपी की साजिश बेनकाब- खरगे
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि यह संविधान, लोकतंत्र और भारत की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की साजिश बेनकाब हो गई है. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने मोदी सरनेम मामले में 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए आज यानी शुक्रवार को उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ कर दिया है.
Comments