बीजेपी-ने-हमारे-विधायकों-को-चुराया,-मध्य-प्रदेश-में-गरजे-मल्लिकार्जुन-खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर में एक जनसभा को संबोधित किया. प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य में जाति आधारित जनगणना कांग्रेस कराएगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार अवैध है. बीजेपी ने हमारे विधायकों को चुराया है. वे ये कहते नजर आते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है...वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया है. हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने...लोगों को ईडी का डर दिखाकर आपने अपनी सरकार बनायी. ऐसा ही कुछ कर्नाटक और मणिपुर में भी हुआ. जहां बीजेपी वाले निर्वाचित नहीं होते हैं वहां वे ऐसा करते हैं. रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में लोगों को दिया जाएगा: खरगे खरगे ने आगे कहा कि मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में लोगों को दिया जाएगा. महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह हमारी सरकार देगी. उन्होंने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो, सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा. हम राज्य में जाति जनगणना भी कराएंगे. अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं. #WATCH यह (मध्य प्रदेश सरकार) अवैध सरकार है। उन्होंने (भाजपा) हमारे विधायकों को चुराया। दूसरी तरफ, वे कहते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है...वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया है। हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने...लोगों को ईडी… pic.twitter.com/RTEgJdioAv — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023 मध्य प्रदेश के सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कुछ लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. इसकी रक्षा के लिए 140 करोड़ लोग जीवित हैं. सागर में एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं पीएम मोदी पहले जो खबर आयी उसके अनुसार, मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर में एक रैली को संबोधित करते, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया. यहां चर्चा कर दें कि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति के लिए पूजनीय संत रविदास के 100 करोड़ रुपये के स्मारक-मंदिर की आधारशिला रखी थी और सागर में एक जनसभा को संबोधित किया था. बुंदेलखंड पर एक नजर बुंदेलखंड पर नजर डालें तो इस इलाके में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह और पन्ना जिले शामिल हैं, जिनमें 26 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव की बात करें तो इन सीटों में से 15 सीट बीजेपी के खाते में गयी थी जबकि कांग्रेस को नौ और सपा व बसपा को एक-एक सीट मिली थी. सागर जिले में बीजेपी ने आठ में से छह सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को केवल दो सीटों पर सफलता मिली थी. कमलनाथ का वादाmp chunav 2023 अनुसूचिज जाति वर्ग के वोटरों पर नजर उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 15 फीसदी वोटर अनुसूचिज जाति वर्ग के हैं जिसे अपने पक्ष में करने का प्रयास कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी भी कर रही है. प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीट में से 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं, वहीं 20 सीट से भी अधिक पर अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं का प्रभाव नजर आता है. यही वजह है कि आदिवासी वर्ग के बाद बीजेपी और कांग्रेस अनुसूचित जाति वर्ग पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. madhya pradeshMallikarjun KhargeMp ElectionPublished Date Tue, Aug 22, 2023, 3: 18 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर में एक जनसभा को संबोधित किया. प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य में जाति आधारित जनगणना कांग्रेस कराएगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार अवैध है. बीजेपी ने हमारे विधायकों को चुराया है. वे ये कहते नजर आते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है…वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया है. हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने…लोगों को ईडी का डर दिखाकर आपने अपनी सरकार बनायी. ऐसा ही कुछ कर्नाटक और मणिपुर में भी हुआ. जहां बीजेपी वाले निर्वाचित नहीं होते हैं वहां वे ऐसा करते हैं.

रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में लोगों को दिया जाएगा: खरगे

खरगे ने आगे कहा कि मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में लोगों को दिया जाएगा. महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह हमारी सरकार देगी. उन्होंने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो, सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा. हम राज्य में जाति जनगणना भी कराएंगे. अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं.

#WATCH यह (मध्य प्रदेश सरकार) अवैध सरकार है। उन्होंने (भाजपा) हमारे विधायकों को चुराया। दूसरी तरफ, वे कहते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है…वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया है। हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने…लोगों को ईडी… pic.twitter.com/RTEgJdioAv

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023 मध्य प्रदेश के सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कुछ लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. इसकी रक्षा के लिए 140 करोड़ लोग जीवित हैं.

सागर में एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं पीएम मोदी

पहले जो खबर आयी उसके अनुसार, मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर में एक रैली को संबोधित करते, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया. यहां चर्चा कर दें कि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति के लिए पूजनीय संत रविदास के 100 करोड़ रुपये के स्मारक-मंदिर की आधारशिला रखी थी और सागर में एक जनसभा को संबोधित किया था.

बुंदेलखंड पर एक नजर

बुंदेलखंड पर नजर डालें तो इस इलाके में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह और पन्ना जिले शामिल हैं, जिनमें 26 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव की बात करें तो इन सीटों में से 15 सीट बीजेपी के खाते में गयी थी जबकि कांग्रेस को नौ और सपा व बसपा को एक-एक सीट मिली थी. सागर जिले में बीजेपी ने आठ में से छह सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को केवल दो सीटों पर सफलता मिली थी.

कमलनाथ का वादाmp chunav 2023

अनुसूचिज जाति वर्ग के वोटरों पर नजर

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 15 फीसदी वोटर अनुसूचिज जाति वर्ग के हैं जिसे अपने पक्ष में करने का प्रयास कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी भी कर रही है. प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीट में से 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं, वहीं 20 सीट से भी अधिक पर अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं का प्रभाव नजर आता है. यही वजह है कि आदिवासी वर्ग के बाद बीजेपी और कांग्रेस अनुसूचित जाति वर्ग पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.

madhya pradeshMallikarjun KhargeMp ElectionPublished Date

Tue, Aug 22, 2023, 3: 18 PM IST