बीजेपी-नेता-लालकृष्ण-आडवाणी-को-भारत-रत्न-दिए-जाने-की-घोषणा,-पीएम-मोदी-ने-ट्वीट-कर-दी-जानकारी
Lal Krishna Advani Bharat Ratna : बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा. खबर सामने आ रही है कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.' बता दें कि अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के सक्रिय नेता रहे है. लोकसभा 2009 चुनाव में बीजेपी की तरफ से पीएम पड़ के उम्मीदवार थे.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lal Krishna Advani Bharat Ratna : बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा. खबर सामने आ रही है कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.’ बता दें कि अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के सक्रिय नेता रहे है. लोकसभा 2009 चुनाव में बीजेपी की तरफ से पीएम पड़ के उम्मीदवार थे.