बीजेपी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट हार जाएगी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की कई शैलियां हैं जैसे वेस्टमिंस्टर शैली और संसदीय शैली. ये लोग (बीजेपी) इस विधेयक के माध्यम से लोकतंत्र की संघी शैली लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि सेवा मामले पर अध्यादेश इसलिए लाया गया क्योंकि धनबल और ईडी तथा सीबीआई का डर दिल्ली में कारगर नहीं रहा. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि हाल में भाजपा के किसी नेता ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था, ‘‘हम तुम्हें झुका देंगे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि कोई भी ताकत केजरीवाल और दिल्ली के दो करोड़ लोगों को झुका नहीं सकती. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट हार जाएगी.
Comments