बिगड़े-बोल-पर-बवाल:-जीतू-पटवारी-के-बयान-से-गरमाई-सियासत,-इमरती-देवी-ने-दर्ज-कराई-fir,-जानें-दिनभर-की-उठा-पटक
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 03 May 2024 10: 12 PM IST प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अशोकनगर में पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी को लेकर दिया गया बयान बवाल का सबब बन गया है। मामले को लेकर भाजपा नेता मुखर हो गए हैं। चुनाव का मौका देख जीतू पटवारी ने इमरती देवी को बड़ी बहन व मां समान बताकर माफी मांगी है। वहीं, शुक्रवार देर शाम इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए विवादित बयान पर उनसे माफी मांगी है। पटवारी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि उनकी मंशा सिर्फ सवाल को टालने की थी, किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। इमरती देवी उनकी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां जैसी होती है। तोड़-मरोड़कर पेश किया गया बयान उधर, पटवारी ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा कि अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैं पिछले दिनों ग्वालियर में था, वहां एक ऑडियो को लेकर मुझसे सवाल पूछा गया था। उस सवाल को टालने के लिहाज से मेरे द्वारा वक्तव्य दिया गया था, लेकिन मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर गलत संदर्भ में पेश किया गया। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि मेरा संदर्भ सिर्फ सवाल को टालने का था और उसके अलावा कोई दूसरा इरादा नहीं था। यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान को लेकर खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं। बयान किसी भी प्रकार से किसी भी संदर्भ में मेरे मन में नकारात्मक भाव नहीं था ना किसी का मजाक उड़ाना था।   कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दें ईश्वर : इमरती देवी इधर, इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। इमरती देवी ने कहा कि मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे। कभी कमलनाथ बोलते हैं आइटम, कभी दिग्विजय सिंह बोलते हैं टचिंग माल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोलते हैं कि रस निकल गया। कांग्रेस के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। बाबा साहब के संविधान से ही सभी महिलाएं बाहर निकली हैं। जबकि मैं तो एससी समाज की महिला हूं। अगर एससी समाज की महिलाओं के साथ इतना गलत व्यवहार कांग्रेस कर सकती है, तो यह उनके लिए अच्छी बात नहीं है। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से निवेदन करती हूं कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से इस्तीफा ले लेना चाहिए। पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा दलित विरोधी रहा है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी से लगाकर अब भाजपा की दलित वर्ग की वरिष्ठ नेत्री इमरती देवी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बेहद घटिया और आपत्तिजनक बयान देकर हमारी मातृशक्ति के प्रति अपनी सामंती सोच का परिचय दिया है। जीतू पटवारी के बयान को लेकर अब इमरती देवी जी ने डबरा थाने पर अजा एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। यह कहा था पटवारी ने पत्रकारों की ओर से गुरुवार को अशोकनगर में पटवारी से जब इमरती देवी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कह कि देखो ऐसा है, अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो अंदर चासनी होती है...उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा। भाजपा ने पटवारी के इसी बयान का नारी अस्मिता के खिलाफ बताकर मुद्दा बना लिया है। इस्तीफा दें पटवारी, कांग्रेस करे कार्रवाई : सीएम सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुझे बड़ा दुख होता है कि कांग्रेस के नेता जिस ढंग से महिलाओं के लिए बात करते हैं, उन्हें डूब मरना चाहिए। कहां गईं प्रियंका गांधी जो कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं। अब लड़ें अपने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ, जो इमरती देवी के खिलाफ कितनी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। यह कांग्रेस का चरित्र है। यह कांग्रेस नेताओं की भाषा, जैसी दृष्टि-वैसी सृष्टि। उम्मीद करता हूं उन्हें (जीतू पटवारी) को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और कांग्रेस को इस पर कार्रवाई करना चाहिए। जीतू का बयान कांग्रेस की मानसिकता : सिंधिया केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पटवारी द्वारा घटिया बयान दिया गया है। यह महिलाओं के प्रति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दिखाता है। इसका जवाब कांग्रेस को सारे प्रदेश की महिलाएं आने वाले दिनों में देंगी। जीतू पटवारी का करेंगे विरोध : वीडी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी पटवारी पर हमला बोला। शर्मा ने कहा कि भाजपा महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। पटवारी ने भाजपा नेत्री इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे। पटवारी जिस जिले में जाएंगे, वहां भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाएगी। इंदौर में भाजपा नेत्रियों ने पोस्टर फाड़े, चूड़ियां फेंकीं भाजपा नेत्रियां व कार्यकर्ता शुक्रवार को इंदौर के बिजलपुर स्थित पटवारी के निवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए थे, लेकिन उन्हें हटाते हुए महिला कार्यकर्ता बंगले के सामने पहुंच गईं और खूब नारेबाजी की। वे अपने साथ चूडि़यां भी लाई थीं। उन्हें भी बंगले के सामने फेंका। राम का अपमान किया इंदौर में प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि भाजपा महिला नेत्रियों ने पटवारी के बंगले पर पोस्टर फाड़े और उस पर जूते चप्पल बरसाए। पोस्टर में भगवान राम और हनुमान के चित्र भी थे। उन्होंने भगवान का अपमान किया। कांग्रेस का चरित्र सामने आया : पाटीदार उधर, भाजपा की राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने पटवारी के बयान पर पत्रकार वार्ता ली और कहा कि पटवारी ने एक दलित महिला के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की। उनका यह बयान कांग्रेस का चरित्र दर्शाता है। पटवारी की महिला वर्ग के प्रति क्या सोच है, उनके बयान से पता चल गया। महिला वर्ग कांग्रेस को इस बात के लिए चुनाव में सबक सिखाएगी। मंत्री कृष्णा गौर ने कांग्रेस को घेरा वहीं, मंत्री कृष्णा गौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को जमकर घेरा। इस पूरे मामले में इमरती देवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी से प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा लेने की मांग भी की। ग्वालियर में पटवारी को दिखाए काले झंडे ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी को काले झंडे दिखाए। बता दें कि जीतू का 16 सेकेंड का वीडियो ग्वालियर का है। वे गुरुवार रात कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इसके बाद मीडिया से बात की थी। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमर उजाला, न्यूज डेस्क, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 03 May 2024 10: 12 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अशोकनगर में पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी को लेकर दिया गया बयान बवाल का सबब बन गया है। मामले को लेकर भाजपा नेता मुखर हो गए हैं। चुनाव का मौका देख जीतू पटवारी ने इमरती देवी को बड़ी बहन व मां समान बताकर माफी मांगी है। वहीं, शुक्रवार देर शाम इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए विवादित बयान पर उनसे माफी मांगी है। पटवारी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि उनकी मंशा सिर्फ सवाल को टालने की थी, किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। इमरती देवी उनकी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां जैसी होती है।

तोड़-मरोड़कर पेश किया गया बयान
उधर, पटवारी ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा कि अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैं पिछले दिनों ग्वालियर में था, वहां एक ऑडियो को लेकर मुझसे सवाल पूछा गया था। उस सवाल को टालने के लिहाज से मेरे द्वारा वक्तव्य दिया गया था, लेकिन मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर गलत संदर्भ में पेश किया गया। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि मेरा संदर्भ सिर्फ सवाल को टालने का था और उसके अलावा कोई दूसरा इरादा नहीं था। यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान को लेकर खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं। बयान किसी भी प्रकार से किसी भी संदर्भ में मेरे मन में नकारात्मक भाव नहीं था ना किसी का मजाक उड़ाना था।
 

कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दें ईश्वर : इमरती देवी
इधर, इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। इमरती देवी ने कहा कि मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे। कभी कमलनाथ बोलते हैं आइटम, कभी दिग्विजय सिंह बोलते हैं टचिंग माल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोलते हैं कि रस निकल गया। कांग्रेस के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। बाबा साहब के संविधान से ही सभी महिलाएं बाहर निकली हैं। जबकि मैं तो एससी समाज की महिला हूं। अगर एससी समाज की महिलाओं के साथ इतना गलत व्यवहार कांग्रेस कर सकती है, तो यह उनके लिए अच्छी बात नहीं है। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से निवेदन करती हूं कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से इस्तीफा ले लेना चाहिए।

पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा दलित विरोधी रहा है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी से लगाकर अब भाजपा की दलित वर्ग की वरिष्ठ नेत्री इमरती देवी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बेहद घटिया और आपत्तिजनक बयान देकर हमारी मातृशक्ति के प्रति अपनी सामंती सोच का परिचय दिया है। जीतू पटवारी के बयान को लेकर अब इमरती देवी जी ने डबरा थाने पर अजा एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई है।

यह कहा था पटवारी ने
पत्रकारों की ओर से गुरुवार को अशोकनगर में पटवारी से जब इमरती देवी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कह कि देखो ऐसा है, अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो अंदर चासनी होती है…उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा। भाजपा ने पटवारी के इसी बयान का नारी अस्मिता के खिलाफ बताकर मुद्दा बना लिया है।

इस्तीफा दें पटवारी, कांग्रेस करे कार्रवाई : सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुझे बड़ा दुख होता है कि कांग्रेस के नेता जिस ढंग से महिलाओं के लिए बात करते हैं, उन्हें डूब मरना चाहिए। कहां गईं प्रियंका गांधी जो कहती हैं कि लड़की हूं लड़ सकती हूं। अब लड़ें अपने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ, जो इमरती देवी के खिलाफ कितनी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। यह कांग्रेस का चरित्र है। यह कांग्रेस नेताओं की भाषा, जैसी दृष्टि-वैसी सृष्टि। उम्मीद करता हूं उन्हें (जीतू पटवारी) को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और कांग्रेस को इस पर कार्रवाई करना चाहिए।

जीतू का बयान कांग्रेस की मानसिकता : सिंधिया
केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पटवारी द्वारा घटिया बयान दिया गया है। यह महिलाओं के प्रति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दिखाता है। इसका जवाब कांग्रेस को सारे प्रदेश की महिलाएं आने वाले दिनों में देंगी।

जीतू पटवारी का करेंगे विरोध : वीडी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी पटवारी पर हमला बोला। शर्मा ने कहा कि भाजपा महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। पटवारी ने भाजपा नेत्री इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे। पटवारी जिस जिले में जाएंगे, वहां भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाएगी।

इंदौर में भाजपा नेत्रियों ने पोस्टर फाड़े, चूड़ियां फेंकीं
भाजपा नेत्रियां व कार्यकर्ता शुक्रवार को इंदौर के बिजलपुर स्थित पटवारी के निवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए थे, लेकिन उन्हें हटाते हुए महिला कार्यकर्ता बंगले के सामने पहुंच गईं और खूब नारेबाजी की। वे अपने साथ चूडि़यां भी लाई थीं। उन्हें भी बंगले के सामने फेंका।

राम का अपमान किया
इंदौर में प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि भाजपा महिला नेत्रियों ने पटवारी के बंगले पर पोस्टर फाड़े और उस पर जूते चप्पल बरसाए। पोस्टर में भगवान राम और हनुमान के चित्र भी थे। उन्होंने भगवान का अपमान किया।

कांग्रेस का चरित्र सामने आया : पाटीदार
उधर, भाजपा की राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने पटवारी के बयान पर पत्रकार वार्ता ली और कहा कि पटवारी ने एक दलित महिला के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की। उनका यह बयान कांग्रेस का चरित्र दर्शाता है। पटवारी की महिला वर्ग के प्रति क्या सोच है, उनके बयान से पता चल गया। महिला वर्ग कांग्रेस को इस बात के लिए चुनाव में सबक सिखाएगी।

मंत्री कृष्णा गौर ने कांग्रेस को घेरा
वहीं, मंत्री कृष्णा गौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को जमकर घेरा। इस पूरे मामले में इमरती देवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी से प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा लेने की मांग भी की।

ग्वालियर में पटवारी को दिखाए काले झंडे
ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी को काले झंडे दिखाए। बता दें कि जीतू का 16 सेकेंड का वीडियो ग्वालियर का है। वे गुरुवार रात कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इसके बाद मीडिया से बात की थी। 

Posted in MP