आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार इंदौर में प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जलाने वाला छात्र आशुतोष श्रीवास्तव बार बार बयान बदल रहा है। शुक्रवार रात प्रिंसिपल ने दम तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने उस पर हत्या की धाराएं बढ़ा दी हैं।
नया वीडियो सामने आया
इस मामले में आरोपी का एक नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कॉलेज से भागने के बाद एक पहाड़ पर दिखाई दे रहा है। इसमें वह बिना शर्ट के पहाड़ पर चढ़ रहा है और घटना से बचने के बहाने बनाता दिख रहा है।
रोने की नौटंकी भी कर रहा
सिमरोल टीआई आरएस भदौरिया ने बताया कि हवालात में बंद इस शातिर गुनहगार पर नजर रखने के लिए चार पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा। चारों पुलिसकर्मी रातभर जागे और उन्होंने हवालात के बाहर से ही आरोपी पर रातभर नजर रखी। पुलिस को चकमा देने और खुद को मानसिक रूप से बीमार बताने के लिए आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव एक दिन की रिमांड के दौरान लॉकअप में रोता रहा। रिमांड के दौरान पुलिस ने उससे करीब चार घंटे पूछताछ की।
प्लानिंग से की पूरी वारदात
एक दिन के रिमांड के दौरान एसपी ग्रामीण भगवद सिंह विरदे और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। पूछताछ करीब चार घंटे चली जिसमें उसने रोते हुए बरगलाने का प्रयास किया। पूछताछ के बाद भी वह बहुत देर तक रोता रहा। एसपी के मुताबिक आरोपी काफी शातिर है। उसने पूरी प्लानिंग के साथ ही घटना को अंजाम दिया।
आरोपी के खिलाफ बढ़ रहा गुस्सा
रविवार को भी कई संगठनों ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन किया। स्कूल, कॉलेज और सामाजिक संगठनों के साथ कई संस्थाएं आरोपी को फांसी की सजा दिलाने के लिए लगातार मांग कर रही हैं। वहीं पुलिस का भी यह कहना है कि वह इस तरह से जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है कि कोर्ट में उसे फांसी की सजा मिले। आरोपी बचने के लिए बार बार बयान बदल रहा है लेकिन पुलिस हर स्तर पर सबूत जुटा रही है।
Comments