बताइए-विधायकजी:-शर्मा-बोले-बीजेपी-झूठ-बोलती-है-हमने-तीर्थयात्रा-बंद-कराई,-मैंने-23-से-ज्यादा-यात्रा-कराई
आनंद पवार Updated Mon, 06 Mar 2023 08: 01 PM IST मध्यप्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। काउंटडाउन शुरू हो गया है। मौजूदा विधायकों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमर उजाला अपनी विशेष प्रस्तुति ‘बताइए विधायकजी’ के तहत विधायकों से यह जानेगा कि वापसी का उनका दावा कितना मजबूत है? उन्हें दोबारा टिकट हासिल कर पाने का कितना यकीन है और अपनी पार्टी को लेकर उनका क्या अनुमान है... मध्यप्रदेश में ‘बताइए विधायकजी’ की पहली कड़ी के तहत आज हम रूबरू हैं प्रदेश कांग्रेस के सबसे चर्चित और सक्रिय चेहरों में से एक पीसी शर्मा से। भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक पीसी शर्मा की मानें तो कमलनाथ सरकार में उन्हें मंत्री पद मिला था, इसके बावजूद वह 18-18 घंटे काम करते थे। अपने विधानसभा क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहते थे। उनका प्रदर्शन ही उनके लिए जीत की गारंटी है। पीसी शर्मा दूसरी बार के विधायक हैं। 1994 से 1998 तक भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे। 1998 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता और 2018 में दूसरी बार। कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, विधि एवं विधायी कार्य एवं अध्यात्म विभागों के मंत्री का दायित्व भी संभाला।  पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंशः- जनता इस बार आपको दोबारा क्यों चुनें? कोई एक कारण? पीसी शर्माः मैं जनता के बीच का नेता हूं। मंत्री था तब भी 18 घंटे काम करता था। चार साल से अधिक समय हो चुका है, मैं अब भी जनता के बीच ही रहता था। मेरे विधानसभा का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां मैंने कोई काम नहीं किया। कोरोना काल में लोगों की हरसंभव मदद करने के लिए 24 घंटे काम किया। मैं धर्मस्व मंत्री था, तब 23 से ज्यादा धार्मिक यात्राएं कराई। हमने कुंभ, पटियाला साहिब की यात्रा पर भेजा। बुजुर्गों के साथ युवाओं और बच्चों को भी जाने की अनुमति दी। बीजेपी झूठ फैलाती है कि हमने यात्रा रोक दी थी। महाकाल कॉरिडोर के लिए कांग्रेस ने बजट स्वीकृत किया था। 100 रुपये में बिजली उपलब्ध कराई। पुरानी पेंशन बहाल करने से लेकर हर कर्मचारियों की लड़ाई हमने लड़ी। आपको यकीन है कि पार्टी आपको दोबारा टिकट देंगी? और क्यों? पीसी शर्माः पार्टी सर्वे करवाती है? सर्वे में मैं नहीं समझता हूं कि मेरी पार्टी से दक्षिण-पश्चिम से किसी और का नाम आएगा। मौजूदा विधायक हूं। मंत्री था। मंत्री के रूप में भी रोज 24 घंटे जनता से मिलता था। उनके काम करता था। मैं नहीं समझता कि ऐसी कोई वजह है जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी मुझे टिकट ना दें। हर मुद्दे पर कांग्रेस के पक्ष में बात की है। हर स्तर पर बात की है। ठोस बात की है। मुझे नहीं लगता है कि मुझे टिकट नहीं देने की कोई वजह होगी। आपने अपने विधानसभा क्षेत्र में भी काम किए होंगे? कोई तन बड़े काम संक्षेप में बताइए? पीसी शर्मा: मेरी विधानसभा के 12 में से सात वार्डों में संजीवनी क्लिनिक है। 1250 अस्पताल में आईसीयू बनाया। मेरी विधानसभा क्षेत्र की कोई सड़क आपको खराब नहीं मिलेगी। भदभदा रोड, जिससे पूरा गांव का क्षेत्र कवर हो रहा है, वहां भी हर बस्ती में कांक्रीट की सड़क, पानी के लिए नल कनेक्शन किये। छठ माता का मंदिर बनवाया। कई मंदिरों में काम कराएं। मध्यप्रदेश के 23 लाख पुजारियों का मानदेय तीन गुना बढ़ाया। गरीब आदमी की बिजली की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी है।   चुनाव में किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे? पीसी शर्माः महंगाई, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस। राशन नहीं मिलना। बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। नगर निगम गरीबों के ठेले उठाकर ले  जाता है। पानी के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। ट्रांसफॉर्मर उठाए जा रहे हैं। तमाम मुद्दे हैं, जो हम हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में लोगों के बीच लेकर जाएंगे। आपकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें मिल सकती है? आपका क्या अनुमान है? पीसी शर्माः मैं बार-बार कहता हूं। 114 नहीं इस बार 174 से ज्यादा सीटें आएंगी। इससे बीजेपी किसी तरह की खरीद-फरोख्त भी नहीं कर सकेगी। इस कार्यकाल में आप कौन से काम है, जो नहीं कर पाएं? पीसी शर्माः सबसे बड़ी असफलता सरकार की स्मार्ट सिटी रही। इसमें लोगों को बेघर कर दिया गया। मेरी लड़ाई रहेगी कि कांग्रेस की सरकार आती है तो स्मार्ट सिटी सही मायने में बने। इसमें बीजेपी की सरकार फेल हो गए। जिन लोगों को हटाया, उन्हें आज तक दुकान नहीं दे पाए। लोगों को रोजगार मिलें। हमारी सरकार में हम ट्रेनिंग सेंटर बना रहे थे। रोजगार उपलब्ध कराना और महंगाई कम करना। इन दो मुद्दों पर ही काम करूंगा।  Recommended Mahakal Holi 2023: महाकाल के आंगन में फाग उत्सव की धूम, भक्तों संग बाबा ने खेली फूलों से होली, देखें वीडियो भारत जोड़ो यात्रा का ज्रिक कर दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत और बीजेपी पर साधा निशाना जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई का छापा उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा शिवसेना और बाला साहेब के नाम के बिना लड़ कर दिखाओ चुनाव Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ से सामने आया भालू का रोमांचक वीडियो, बच्चों को पीठ पर सैर कराते दिखी मादा सीएम नीतीश कुमार फिर थामेंगे भाजपा का दामन ? मिल रहे ये संकेत हांसी से खाटू श्याम के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू,बस स्टैंड से हर रेाज 11 बजे होगी रवानगी समेत बड़ी खबरें ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों का धरना,रोड ब्लॉक करने पर नोटिस, 2 घंटे में खाली करें सड़क UP Politics: वरुण गांधी के बयानों के सवाल पर मेनका गांधी ने कही बड़ी बात! वरुण गांधी ने फिर उठाया बड़े भाई राहुल का मुद्दा! केंद्र सरकार से पूछा सवाल झज्जर: जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल हरियाणवी संस्कृति से हुए रूबरू, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत लुधियाना: स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड,10 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया इंदौर में हार के बाद महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रोहतक: राजस्थान पुलिस की एसआई गिरफ्तार,इंटरनेशनल खिलाड़ी के पास मिले अवैध हथियार यमुनानगर: सिविल अस्पताल के निकू वार्ड में लगी आग,बाल-बाल बचे 30 बच्चे, सारा रिकॉर्ड जला हरियाणा में एक ही दिन में तीन सड़क हादसों में 17 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल समेत बड़ी खबरें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम-रहीम की पैरोल पूरी,बागपत के आश्रम से भारी सुरक्षा के बीच हुआ रवाना लुधियाना: शादी समारोह में चली कुर्सियां,पुरानी रंजिश में युवकों के 2 गुट भिड़े,कई घायल धीरेंद्र शास्त्री की पॉलिटिक्स में बढ़ी दिलचस्पी ! पीएम मोदी और राहुल गांधी पर कही बड़ी बात 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया बीजेपी विधायक का बेटा, घर से मिले कई करोड़ रुपये बरामद जुनैद-नासिर हत्याकांड: नेपाल भागा मोनू मानेसर,साथी यूपी में छिपे,राजस्थान पुलिस बोली-फरारी में हरियाणा पुलिस लुधियाना: कपड़े के शोरूम में देर रात लगी भयानक आग, आठ घंटे में पाया गया काबू,लाखों का नुकसान फरीदाबाद: पाली रोड पर डंपर से टकराई कार,बर्थडे मनाने जा रहे थे,6 युवकों की मौत पंजाब: पुरातन रिवायत से होला मोहल्ला का आगाज,आधी रात नगाड़ों की आवाज से गूंजा किला आनंदगढ़ साहिब अंबाला में भीषण सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को ट्राले ने मारी टक्कर,8 की मौत, कई घायल पानीपत: चुकलाना धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली का एक्सीडेंट,3 महिलाओं की मौत,कई घायल MP News: शराबी की गलती से कई दुकानें जलकर खाक, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, आरोपी गिरफ्तार MP News: पर्यावरण बचाने मध्यप्रदेश के भ्रमण पर निकला युवक, 60 दिनों में साइकिल से कर ली 49 जिलों की यात्रा Holi in Mahakaleshwar: हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे महाकाल, रंगपंचमी पर टेसू के फूलों से बना रंग चढ़ेगा अग्निपरीक्षा: आंगन में पिता की लाश छोड़कर बेटा पहुंचा परीक्षा हॉल; बोला- 'पापा ने कहा था...'

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आनंद पवार
Updated Mon, 06 Mar 2023 08: 01 PM IST

मध्यप्रदेश में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। काउंटडाउन शुरू हो गया है। मौजूदा विधायकों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमर उजाला अपनी विशेष प्रस्तुति ‘बताइए विधायकजी’ के तहत विधायकों से यह जानेगा कि वापसी का उनका दावा कितना मजबूत है? उन्हें दोबारा टिकट हासिल कर पाने का कितना यकीन है और अपनी पार्टी को लेकर उनका क्या अनुमान है…

मध्यप्रदेश में ‘बताइए विधायकजी’ की पहली कड़ी के तहत आज हम रूबरू हैं प्रदेश कांग्रेस के सबसे चर्चित और सक्रिय चेहरों में से एक पीसी शर्मा से। भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक पीसी शर्मा की मानें तो कमलनाथ सरकार में उन्हें मंत्री पद मिला था, इसके बावजूद वह 18-18 घंटे काम करते थे। अपने विधानसभा क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहते थे। उनका प्रदर्शन ही उनके लिए जीत की गारंटी है। पीसी शर्मा दूसरी बार के विधायक हैं। 1994 से 1998 तक भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे। 1998 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता और 2018 में दूसरी बार। कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, विधि एवं विधायी कार्य एवं अध्यात्म विभागों के मंत्री का दायित्व भी संभाला।  पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंशः-

जनता इस बार आपको दोबारा क्यों चुनें? कोई एक कारण?
पीसी शर्माः मैं जनता के बीच का नेता हूं। मंत्री था तब भी 18 घंटे काम करता था। चार साल से अधिक समय हो चुका है, मैं अब भी जनता के बीच ही रहता था। मेरे विधानसभा का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां मैंने कोई काम नहीं किया। कोरोना काल में लोगों की हरसंभव मदद करने के लिए 24 घंटे काम किया। मैं धर्मस्व मंत्री था, तब 23 से ज्यादा धार्मिक यात्राएं कराई। हमने कुंभ, पटियाला साहिब की यात्रा पर भेजा। बुजुर्गों के साथ युवाओं और बच्चों को भी जाने की अनुमति दी। बीजेपी झूठ फैलाती है कि हमने यात्रा रोक दी थी। महाकाल कॉरिडोर के लिए कांग्रेस ने बजट स्वीकृत किया था। 100 रुपये में बिजली उपलब्ध कराई। पुरानी पेंशन बहाल करने से लेकर हर कर्मचारियों की लड़ाई हमने लड़ी।

आपको यकीन है कि पार्टी आपको दोबारा टिकट देंगी? और क्यों?
पीसी शर्माः पार्टी सर्वे करवाती है? सर्वे में मैं नहीं समझता हूं कि मेरी पार्टी से दक्षिण-पश्चिम से किसी और का नाम आएगा। मौजूदा विधायक हूं। मंत्री था। मंत्री के रूप में भी रोज 24 घंटे जनता से मिलता था। उनके काम करता था। मैं नहीं समझता कि ऐसी कोई वजह है जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी मुझे टिकट ना दें। हर मुद्दे पर कांग्रेस के पक्ष में बात की है। हर स्तर पर बात की है। ठोस बात की है। मुझे नहीं लगता है कि मुझे टिकट नहीं देने की कोई वजह होगी।

आपने अपने विधानसभा क्षेत्र में भी काम किए होंगे? कोई तन बड़े काम संक्षेप में बताइए?
पीसी शर्मा: मेरी विधानसभा के 12 में से सात वार्डों में संजीवनी क्लिनिक है। 1250 अस्पताल में आईसीयू बनाया। मेरी विधानसभा क्षेत्र की कोई सड़क आपको खराब नहीं मिलेगी। भदभदा रोड, जिससे पूरा गांव का क्षेत्र कवर हो रहा है, वहां भी हर बस्ती में कांक्रीट की सड़क, पानी के लिए नल कनेक्शन किये। छठ माता का मंदिर बनवाया। कई मंदिरों में काम कराएं। मध्यप्रदेश के 23 लाख पुजारियों का मानदेय तीन गुना बढ़ाया। गरीब आदमी की बिजली की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी है।  

चुनाव में किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे?
पीसी शर्माः महंगाई, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस। राशन नहीं मिलना। बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। नगर निगम गरीबों के ठेले उठाकर ले  जाता है। पानी के कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। ट्रांसफॉर्मर उठाए जा रहे हैं। तमाम मुद्दे हैं, जो हम हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में लोगों के बीच लेकर जाएंगे।

आपकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें मिल सकती है? आपका क्या अनुमान है?
पीसी शर्माः मैं बार-बार कहता हूं। 114 नहीं इस बार 174 से ज्यादा सीटें आएंगी। इससे बीजेपी किसी तरह की खरीद-फरोख्त भी नहीं कर सकेगी।

इस कार्यकाल में आप कौन से काम है, जो नहीं कर पाएं?
पीसी शर्माः सबसे बड़ी असफलता सरकार की स्मार्ट सिटी रही। इसमें लोगों को बेघर कर दिया गया। मेरी लड़ाई रहेगी कि कांग्रेस की सरकार आती है तो स्मार्ट सिटी सही मायने में बने। इसमें बीजेपी की सरकार फेल हो गए। जिन लोगों को हटाया, उन्हें आज तक दुकान नहीं दे पाए। लोगों को रोजगार मिलें। हमारी सरकार में हम ट्रेनिंग सेंटर बना रहे थे। रोजगार उपलब्ध कराना और महंगाई कम करना। इन दो मुद्दों पर ही काम करूंगा। 

Recommended

Mahakal Holi 2023: महाकाल के आंगन में फाग उत्सव की धूम, भक्तों संग बाबा ने खेली फूलों से होली, देखें वीडियो भारत जोड़ो यात्रा का ज्रिक कर दिग्विजय सिंह ने मोहन भागवत और बीजेपी पर साधा निशाना जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई का छापा उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा शिवसेना और बाला साहेब के नाम के बिना लड़ कर दिखाओ चुनाव Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ से सामने आया भालू का रोमांचक वीडियो, बच्चों को पीठ पर सैर कराते दिखी मादा सीएम नीतीश कुमार फिर थामेंगे भाजपा का दामन ? मिल रहे ये संकेत हांसी से खाटू श्याम के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू,बस स्टैंड से हर रेाज 11 बजे होगी रवानगी समेत बड़ी खबरें ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों का धरना,रोड ब्लॉक करने पर नोटिस, 2 घंटे में खाली करें सड़क UP Politics: वरुण गांधी के बयानों के सवाल पर मेनका गांधी ने कही बड़ी बात! वरुण गांधी ने फिर उठाया बड़े भाई राहुल का मुद्दा! केंद्र सरकार से पूछा सवाल झज्जर: जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल हरियाणवी संस्कृति से हुए रूबरू, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत लुधियाना: स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड,10 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया इंदौर में हार के बाद महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रोहतक: राजस्थान पुलिस की एसआई गिरफ्तार,इंटरनेशनल खिलाड़ी के पास मिले अवैध हथियार यमुनानगर: सिविल अस्पताल के निकू वार्ड में लगी आग,बाल-बाल बचे 30 बच्चे, सारा रिकॉर्ड जला हरियाणा में एक ही दिन में तीन सड़क हादसों में 17 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल समेत बड़ी खबरें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम-रहीम की पैरोल पूरी,बागपत के आश्रम से भारी सुरक्षा के बीच हुआ रवाना लुधियाना: शादी समारोह में चली कुर्सियां,पुरानी रंजिश में युवकों के 2 गुट भिड़े,कई घायल धीरेंद्र शास्त्री की पॉलिटिक्स में बढ़ी दिलचस्पी ! पीएम मोदी और राहुल गांधी पर कही बड़ी बात 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया बीजेपी विधायक का बेटा, घर से मिले कई करोड़ रुपये बरामद जुनैद-नासिर हत्याकांड: नेपाल भागा मोनू मानेसर,साथी यूपी में छिपे,राजस्थान पुलिस बोली-फरारी में हरियाणा पुलिस लुधियाना: कपड़े के शोरूम में देर रात लगी भयानक आग, आठ घंटे में पाया गया काबू,लाखों का नुकसान फरीदाबाद: पाली रोड पर डंपर से टकराई कार,बर्थडे मनाने जा रहे थे,6 युवकों की मौत पंजाब: पुरातन रिवायत से होला मोहल्ला का आगाज,आधी रात नगाड़ों की आवाज से गूंजा किला आनंदगढ़ साहिब अंबाला में भीषण सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को ट्राले ने मारी टक्कर,8 की मौत, कई घायल पानीपत: चुकलाना धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली का एक्सीडेंट,3 महिलाओं की मौत,कई घायल MP News: शराबी की गलती से कई दुकानें जलकर खाक, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, आरोपी गिरफ्तार MP News: पर्यावरण बचाने मध्यप्रदेश के भ्रमण पर निकला युवक, 60 दिनों में साइकिल से कर ली 49 जिलों की यात्रा Holi in Mahakaleshwar: हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे महाकाल, रंगपंचमी पर टेसू के फूलों से बना रंग चढ़ेगा अग्निपरीक्षा: आंगन में पिता की लाश छोड़कर बेटा पहुंचा परीक्षा हॉल; बोला- ‘पापा ने कहा था…’

Posted in MP