प्रधानमंत्री-मोदी-ने-1.25-लाख-पीएम-किसान-समृद्धि-केंद्र-का-उद्घाटन-किया,-जानें-क्या-है-खास
पीएम मोदी राजस्थान में पांच नए चिकित्सा महाविद्यालयों का करेंगे उद्घाटन इसके अलावा प्रधानमंत्री चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्रीगंगानगर में पांच नए चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे और बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक में सात चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री जिन चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे उन पर कुल 1400 करोड़ रुपये की लागत आई है जबकि वह जिन सात चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखेंगे,वे 2,275 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाएंगे. पीएमओ ने कहा, साल 2014 तक राजस्थान में केवल 10 चिकित्सा महाविद्यालय थे. केंद्र सरकार के समर्पित प्रयासों के माध्यम से यह संख्या 35 हो गई है. पीएमओ ने कहा कि इन 12 नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से राज्य में एमबीबीएस सीटों की संख्या 2013-14 में 1750 सीटों से बढ़कर 6275 हो जाएगी.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी राजस्थान में पांच नए चिकित्सा महाविद्यालयों का करेंगे उद्घाटन

इसके अलावा प्रधानमंत्री चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्रीगंगानगर में पांच नए चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे और बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक में सात चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री जिन चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे उन पर कुल 1400 करोड़ रुपये की लागत आई है जबकि वह जिन सात चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखेंगे,वे 2,275 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाएंगे. पीएमओ ने कहा, साल 2014 तक राजस्थान में केवल 10 चिकित्सा महाविद्यालय थे. केंद्र सरकार के समर्पित प्रयासों के माध्यम से यह संख्या 35 हो गई है. पीएमओ ने कहा कि इन 12 नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से राज्य में एमबीबीएस सीटों की संख्या 2013-14 में 1750 सीटों से बढ़कर 6275 हो जाएगी.