ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, उनकी आवाज को रोकने की कोशिश की गई. जानें क्या बोले पीएम मोदी जिसपर कांग्रेस ने पलटवार किया.
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया और पिछले सत्र का उल्लेख करते हुए कहा- एक चुने हुए प्रधानमंत्री को ढाई घंटे तक बोलने नहीं दिया गया. इसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के मौके पर विपक्ष को लेकर जो टिप्पणी की गई, वो सही नहीं है. प्रधानमंत्री ने 10 साल तक देश का गला घोंटा, यही नहीं लोगों की आवाज दबाई जिसकी सजा जनता ने हालिया लोकसभा चुनाव में उन्हें दी.
क्या कहा पवन खेड़ा ने क्या कहा था पीएम मोदी ने
Comments