दूसरे दिन सत्र की शुरुआत पहले वैचारिक सत्र से होगी जिसका थीम है -अभिव्यक्ति के खतरों का सामना करना ही होगा, संरक्षण की चुनौतियां और संविधान का प्रचार. इस वैचारिक सत्र में पी लक्ष्मीनारायण (आंध्र प्रदेश), डॉ सैयदा हामिद (दिल्ली), रमाकांत श्रीवास्तव (मध्य प्रदेश),अरविंद श्रीवास्तव (मध्य प्रदेश),डॉ नवशरण कौर (दिल्ली), बिनय विश्वम (राज्यसभा सांसद, केरल), एल.हनुमंथैया (राज्यसभा सांसद, कर्नाटक), कुमार अंबुज (मध्य प्रदेश) एवं वीरेंद्र यादव शामिल होंगे. दूसरे दिन भी कई वैचारिक सत्र का आयोजन होगा. साथ ही पुस्तक विमोचन और कविता पाठ का भी आयोजन होगा.
Comments