बुरहानपुर में सीएम के पोस्टर लगाने वाले सीसीटीवी में कैद हो गए। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
प्रदेश के बुरहानपुर शहर में पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह के पोस्टर लगाने वाले को पुलिस ने पहचाल लिया है। पोस्टर लगाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। कैमरों की रिकार्डिंग में दिखी बाइक कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप जाधव की निकली है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में इन दिनों पोस्टर वॉर छिड़ी हुई है। प्रदेश के कई शहरों में कहीं कमलनाथ के तो कहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आपत्तिजनक पोस्टर लग रहे हैं और इन्हें लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपना विरोध भी दर्ज करा रहे हैं। इसी बीच बुरहानपुर में सीएम शिवराज के पोस्टर लगाने वाले की पहचान कर ली गई है। पिछले दिनों शहर में चर्चा में आए जिला अस्पताल में हुए घोटाले के आरोपी संदीप जाधव और उसके दो सहयोगियों ने ही शहर में ये पोस्टर लगाए थे। बता दें कि संदीप जाधव पर लगभग 59 लाख रुपये के गबन करने का आरोप भी है जिसमें यह जेल भी जा चुका है। आरोपियों के पोस्टर लगाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। कैमरों की रिकार्डिंग में दिखी बाइक कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप जाधव की निकली है।
बुरहानपुर शहर में सोमवार को 50% लाओ काम कराओ स्लोगन के साथ क्यूआर कोड वाले कुछ पोस्टर लगे थे। पोस्टर में छपे बार कोड में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का फोटो भी लगा हुआ था। भाजपा ने इसे विरोधियों की साजिश बताते हुए मुख्यमंत्री और भाजपा को बदनाम करने का प्रयास बताया था। हालांकि कांग्रेस ने इस तरह के पोस्टर लगाने से इनकार करते हुए कहा कि यह जनता का गुस्सा और आक्रोश है, जो अब खुलकर सामने आ रहा है। पोस्टर लगने के बाद से ही भाजपा-कांग्रेस के बीच राजनीतिक घमासान शुरू हो गया था। लेकिन पोस्टर लगाने के मामले में सीसीटीवी कैमरे में जो बाइक कैद हुई है वह कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिलाध्यक्ष की निकली है। पोस्टर लगाने के विरोध में भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक विवेक कासखेडीकर ने लिखित शिकायत भी की है। इसी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 505 (1) (ब) में एक प्रकरण भी दर्ज किया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान संदीप सहित दो अन्य युवक नजर आए हैं। संदीप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।
बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि हमारे संज्ञान में आया था कि शहर में कुछ जगहों पर मुख्यमंत्री के गलत पोस्टर लगे थे। हमने इस पर से मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसमें आरोपी चिन्हित हो गया है। एक आरोपी जिसका नाम संदीप जाधव है। वह हमारे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। उसकी गाड़ी का नंबर भी स्पष्ट आया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि संदीप पहले अस्पताल घोटाले में भी आरोपी रह चुका है, उस घोटाले के मामले में जेल भी जा चुका है।
Comments