दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बात की और एक बार फिर कहा है कि शराब घोटाला फर्जी है. उन्होंने कहा कि …इन्होंने कहा स्कूल के क्लासरूम बनाने, बिजली, सड़कों के निर्माण, पानी में घोटाला किया गया है. सारी जांच करा ली लेकिन कुछ नहीं निकला. अब पता चल रहा है कि यह पूरा शराब घोटाला ही फर्जी है… इनके पास एक भी सबूत नहीं है. आगे सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने हमारी इतनी जांच की, क्या कुछ सामने आया? आपने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुना, पूरा शराब घोटाला झूठा है, एक पैसे का भी लेन-देन नहीं हुआ…जज की ओर से सबूत मांगा गया लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं था. कुछ दिनों में शराब घोटाला बंद हो जाएगा और वे कुछ और लेकर सामने आ जाएंगे. वे केवल लोगों को एजेंसियों और जांचों में उलझाए रखना चाहते हैं. वे न तो खुद काम करेंगे और न ही किसी को काम करने देंगे.
Comments