चिकित्सा की आपात स्थिति से निपटेंगे डॉक्टरों के 80 दल व 130 एम्बुलेंस
दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान चिकित्सा से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 130 एम्बुलेंस और 80 डॉक्टरों के दल को तैनात किया गया है. इस संबंध में राजनिवास के अधिकारियों ने बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा, 9-10 सितंबर को होने वाले शिखर सम्मेलन की तैयारियों के लिहाज से अगले सात दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं.
Comments