राहुल गांधी बोले- आरएसएस चाहती है कि आदिवासी जंगलों में ही रहें
राहुल गांधी ने कहा, भाजपा…आरएसएस चाहती है कि आप जंगलों में रहें, जंगलों के बाहर ना निकलें, आपके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, लॉयर (वकील) ना बनें, बिजनेस (उद्यम) ना चलाएं, प्रोफेसर न बनें, हवाई जहान जा उड़ाएं… वह आप पर वनवासी का ठप्पा लगाना चाहते हैं. आदिवासियों के उत्थान के लिए कांग्रेस द्वारा किए गए कामों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को जंगल का, जमीन का, जल का हक दिया, कानून दिया… आदिवासी बिल दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ने कानूनों के रूप में आदिवासियों को कांग्रेस द्वारा दिए गए अधिकारों को एक एक कर के रद्द कर दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि सच्चाई यह है कि ये जमीन पहले आदिवासियों की थी.
Comments