पीएम-मोदी-की-पगड़ी-में-छिपा-रहता-है-खास-संदेश,-10-साल-में-10-अलग-लुक-में-आये-नजर,-देखें-तस्वीरें
pm modipti photo प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अगले पांच सालों में उज्ज्वल भविष्य के साथ एक ‘नये भारत’ का आश्वासन भी दिया. इस स्वतंत्रता दिवस में भी पीएम मोदी की पगड़ी और उनका परिधान सुर्खियों में रहा. पीएम हर साल नये गेटअप में तिरंगा फहराने आते हैं. जिसकी चर्चा बाद में खुब होती है. कहा जाता है प्रधानमंत्री मोदी की पगड़ी के पीछे खास संदेश भी छिपा रहता है. इस साल राजस्थान में चुनाव होना है, तो वह राजस्थानी साफे में नजर आये. इसके पीछे का संदेश है, राजस्थान की जनता से सीधा कनेक्ट होना. तो आइये हम पीएम मोदी के 10 साल में 10 लुक के बारे में जानें. pm modipti photo 2023 में पीएम मोदी का गेटअप और उनकी पगड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थानी बांधनी प्रिंट की विविध रंगों वाली पगड़ी , पूरी बाजू का सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और ‘वी’ गले का जैकेट पहन रखा था. pm modipib 2022 में पीएम मोदी की पगड़ी पिछले साल पीएम मोदी जब लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे, उस समय वह सफेद साफा में नजर आये. पगड़ी में तिरंगे का प्रिंट बना हुआ था. pm modipib 2021 में पीएम मोदी की पगड़ी ने दिल जीता 2021 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पगड़ी की खुब चर्चा हुई थी. कोरोनाकाल में पीएम मोदी की दाढ़ी ने खुब सुर्खियां बंटोरी थी. इसी लुक के साथ पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश के लोगों को संबोधित किया था. उस समय पीएम मोदी ने केसरिया रंग का कोल्हापुरी साफा पहना था. pm modipib 2020 में पीएम मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था. उस साल भी कोरोना के कारण लोगों की मौजूदगी काफी कम थी. pm modipib 2019 में पीएम मोदी राजस्थानी पगड़ी में आये थे नजर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. जब वो लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे, तो उस समय पीएम मोदी राजस्थानी पगड़ी में नजर आये थे. pm modipib 2018 में पीएम मोदी ने केसरिया रंग की पगड़ी पहनी थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर लाल किला पहुंचे थे और देश के लोगों को संबोधित किया था. pm modipib 2017 में पीएम मोदी ने चौथी बार लाल किला से तिरंगा फहराया था 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार लाल किला से तिरंगा फहराया था. उस दौरान उन्होंने पीले और कत्थई रंग की चेक वाली पगड़ी पहनी थी. जिसका चर्चा भी बाद में खुब हुई थी. pm modipib 2016 में पीएम मोदी राजस्थानी साफा में आये थे नजर 2016 में पीएम मोदी राजस्थानी साफा में नजर आये थे. जो लाल, तेज गुलाबी और पीले रंग का था. सफेद कुर्ता-पायजमा में पगड़ी उनपर काफी जंच रही थी. pm modipib 2015 प्रधानमंत्री मोदी ने पहनी थी चेक वाली पगड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में दूसरी बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया था. उस समय पीएम ने लाल, पीले और हरे रंग की चेक वाली पगड़ी पहनी थी. pm modipib 2014 में पीएम मोदी ने पहली बार लाल किला में फहराया था तिरंगा साल 2014 में देश की राजनीति के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए ने धमाकेदार जीत दर्ज कर केंद्र में बहुमत की सरकार बनायी थी. जब पीएम मोदी पहली बार लाल किला में तिरंगा फहराने आये थे, उस समय वह लाल और पीले रंग की पगड़ी पहनकर आए थे. ‪Narendra Modi‬‬Independence DayPublished Date Tue, Aug 15, 2023, 7: 06 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

pm modipti photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अगले पांच सालों में उज्ज्वल भविष्य के साथ एक ‘नये भारत’ का आश्वासन भी दिया. इस स्वतंत्रता दिवस में भी पीएम मोदी की पगड़ी और उनका परिधान सुर्खियों में रहा. पीएम हर साल नये गेटअप में तिरंगा फहराने आते हैं. जिसकी चर्चा बाद में खुब होती है. कहा जाता है प्रधानमंत्री मोदी की पगड़ी के पीछे खास संदेश भी छिपा रहता है. इस साल राजस्थान में चुनाव होना है, तो वह राजस्थानी साफे में नजर आये. इसके पीछे का संदेश है, राजस्थान की जनता से सीधा कनेक्ट होना. तो आइये हम पीएम मोदी के 10 साल में 10 लुक के बारे में जानें.

pm modipti photo

2023 में पीएम मोदी का गेटअप और उनकी पगड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थानी बांधनी प्रिंट की विविध रंगों वाली पगड़ी , पूरी बाजू का सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और ‘वी’ गले का जैकेट पहन रखा था.

pm modipib

2022 में पीएम मोदी की पगड़ी

पिछले साल पीएम मोदी जब लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे, उस समय वह सफेद साफा में नजर आये. पगड़ी में तिरंगे का प्रिंट बना हुआ था.

pm modipib

2021 में पीएम मोदी की पगड़ी ने दिल जीता

2021 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पगड़ी की खुब चर्चा हुई थी. कोरोनाकाल में पीएम मोदी की दाढ़ी ने खुब सुर्खियां बंटोरी थी. इसी लुक के साथ पीएम मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश के लोगों को संबोधित किया था. उस समय पीएम मोदी ने केसरिया रंग का कोल्हापुरी साफा पहना था.

pm modipib

2020 में पीएम मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था

2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था. उस साल भी कोरोना के कारण लोगों की मौजूदगी काफी कम थी.

pm modipib

2019 में पीएम मोदी राजस्थानी पगड़ी में आये थे नजर

2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. जब वो लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे थे, तो उस समय पीएम मोदी राजस्थानी पगड़ी में नजर आये थे.

pm modipib

2018 में पीएम मोदी ने केसरिया रंग की पगड़ी पहनी थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर लाल किला पहुंचे थे और देश के लोगों को संबोधित किया था.

pm modipib

2017 में पीएम मोदी ने चौथी बार लाल किला से तिरंगा फहराया था

2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार लाल किला से तिरंगा फहराया था. उस दौरान उन्होंने पीले और कत्थई रंग की चेक वाली पगड़ी पहनी थी. जिसका चर्चा भी बाद में खुब हुई थी.

pm modipib

2016 में पीएम मोदी राजस्थानी साफा में आये थे नजर

2016 में पीएम मोदी राजस्थानी साफा में नजर आये थे. जो लाल, तेज गुलाबी और पीले रंग का था. सफेद कुर्ता-पायजमा में पगड़ी उनपर काफी जंच रही थी.

pm modipib

2015 प्रधानमंत्री मोदी ने पहनी थी चेक वाली पगड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में दूसरी बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया था. उस समय पीएम ने लाल, पीले और हरे रंग की चेक वाली पगड़ी पहनी थी.

pm modipib

2014 में पीएम मोदी ने पहली बार लाल किला में फहराया था तिरंगा

साल 2014 में देश की राजनीति के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए ने धमाकेदार जीत दर्ज कर केंद्र में बहुमत की सरकार बनायी थी. जब पीएम मोदी पहली बार लाल किला में तिरंगा फहराने आये थे, उस समय वह लाल और पीले रंग की पगड़ी पहनकर आए थे.

‪Narendra Modi‬‬Independence DayPublished Date

Tue, Aug 15, 2023, 7: 06 PM IST