जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भावी स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने की बनी रणनीति
जी-20 स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन में वैश्विक स्तर पर मौजूदा स्वास्थ्य जरूरतों और चुनौतियों पर चर्चा की गयी. बैठक में तय किया गया कि कोरोना महामारी से सबक लेते हुए दुनिया को सतत और समग्र स्वास्थ्य व्यवस्था अपनाने की जरूरत है ताकि भावी स्वास्थ्य चुनौतियों को सामना किया जा सके. दुनिया के विकासशील देशों में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुनिश्चित करने, सस्ती दवा और वैक्सीन की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया गया. स्वास्थ्य सेवाओं तक आम लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल हेल्थ को बढ़ावा देने और नये खोज करने पर जोर दिया गया ताकि सभी को स्वास्थ्य सेवाओं के दायरे में लाया जा सके. पर्यावरणीय बदलाव के कारण स्वास्थ्य चुनौतियां काफी बढ़ गयी है और आने वाले समय में संक्रामक रोगों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
Comments