आसान नहीं होगा चीनी आयात करना
आर्थिक और राजनीतिक संकट में घिरे पाकिस्तान में चीनी मील के संचालकों ने कहा था कि उनके पास प्रचूर चीनी का भंडार है. मगर, अब वो अपनी बात से मुकर गए हैं. ऐसे में बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने फैसला किया कि वो 1 मिलियन मीट्रिक टन चीनी को आयात करेगा. मगर, परेशान ये भी है कि किसी भी देश के व्यापार डॉलर में होता है. मगर, देश के पास डॉलर की कमी है. पाकिस्तान के पास डॉलर्स की कमी को पूरा करने के लिए इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) एक सहारा था. देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय संस्थान ने भी कर्ज देने से मना कर दिया. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सरकार 220 प्रति किलोग्राम पाकिस्तान रुपये की दर से चीनी आयात करेगी. इसका सीधा अर्थ है कि जनता को इसके लिए अभी भी मोटी रकम चुकानी पड़ेगी.
Comments