पढ़ें-6-दिसम्बर-के-मुख्य-और-ताजा-समाचार-–-लाइव-ब्रेकिंग-न्यूज़
10: 56 PM, 05-Dec-2022 MP News: मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए तलैया में कूदा, डूबने से चली गई जान उमरिया में मवेशी चराने के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने तीनों लोगों पर हमला बोल दिया। एक वृद्ध उनसे बचने तलैया में कूद गया पर वह जीवित नहीं बच पाया।  और पढ़ें 10: 32 PM, 05-Dec-2022 MP High Court: हाईकोर्ट ने दोहरे मृत्युदंड की सजा को किया रद्द, सिंगरौली जिला कोर्ट का फैसला बदला अपर जिला सत्र न्यायाधीश सिंगरौली ने आरोपी रामजग बिंद को वृद्ध दंपती की हत्या के आरोप में नवंबर 2019 को दोहरे मृत्युदंड की सजा से दंडित किया था। हाईकोर्ट ने सोमवार को जारी फैसले में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश के फैसले को खारिज करने के आदेश जारी है। और पढ़ें 08: 59 PM, 05-Dec-2022 Ujjain News: महाकाल मंदिर में 20 दिसंबर के बाद मोबाइल प्रतिबंधित, प्रसाद के लड्डू पर भी बढ़े 60 रुपये उज्जैन के महाकाल मंदिर में डांस करते हुए रील बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन्हें देखते हुए निर्णय लिए गए कि 20 दिसंबर के बाद मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया है। दूसरा बड़ा निर्णय ये है कि प्रसाद के लड्डू पर भी 60 रुपये बढ़ गए हैं।  और पढ़ें 09: 54 PM, 05-Dec-2022 Bhopal News: सांसद प्रज्ञा सिंह ने चौपाल लगा सुनी जनता की समस्या, अफसरों को फटकारा, अनाथ बच्चे को लिया गोद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बैरसिया के एक अनाथ बच्चे का भारण पोषण की जिम्मेदारी लेने की भी बात कही है। 8 साल के बच्चे का पिता मां के कत्ल में जेल में है। युवराज नाम के बच्चे का पालन पोषण अभी बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी करते आ रहे है। और पढ़ें 09: 51 PM, 05-Dec-2022 Jabalpur: कर्मचारी की विधवा से वसूली पर रोक, कैट ने नोटिस जारी कर अनावेदकों से मांगा जवाब केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने रेलवे से रिटायर्ड कर्मी ओमशंकर यादव (अब स्वर्गीय) की पेंशन से दस लाख की रिकवरी किए जाने संबंधी आदेश पर रोक लगा दी है।  और पढ़ें 08: 54 PM, 05-Dec-2022 MP News: वीडी शर्मा को व्यापमं में बिचौलिया बताने पर दिग्गी पर मानहानि का केस दर्ज, 11 जनवरी को कोर्ट में तलब वीडी शर्मा ने अपने मानहानि मामले में कोर्ट को बताया कि दिग्विजय सिंह ने 4 जुलाई 2014 को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सामने उनके विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा था कि वीडी शर्मा एबीवीपी के महामंत्री रहे हैं, उनके द्वारा आरएसएस और व्यापमं के बीच में बिचौलिए का काम किया गया है। और पढ़ें 08: 27 PM, 05-Dec-2022 MP News: IPS कैलाश मकवाना छह महीने में किसकी आंखों की किरकिरी बने? पर्दे के पीछे की कहानी चौंकाने वाली 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को उनकी ईमानदार छवि के चलते ही मुख्यमंत्री ने लोकायुक्त का डीजी बनाया था। 2 जून 2022 को पदभार संभालने के साथ ही मकवाना ने लोकायुक्त पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली को गति में लाना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार काम करने में आ रही कुछ अड़चनों का दूर करने के उन्होंने सुझाव दिए, जिसके बाद से ही उनको हटाने की पटकथा लिखना शुरू हो गई।   और पढ़ें 08: 38 PM, 05-Dec-2022 Damoh: बहन को परेशान करने से रोक रहा था भाई, आरोपी ने चाकू मारकर ले ली जान बदमाशों के हौसले कितने बुलंद होते जा रहे हैं, इसका उदाहरण दमोह में देखने को मिला। इलाके का निगरानीशुदा बदमाश एक लड़की को परेशान कर रहा था, जब उसका भाई उसे रोकने पहुंचा तो बदमाश ने भाई पर चाकू से हमला कर दिया। भाई की मौत हो गई।  और पढ़ें 07: 59 PM, 05-Dec-2022 Cm in Action: सीहोर-हरदा पुल को लेकर सीएम शिवराज का अल्टीमेटम, कहा- 5 जनवरी तक काम नहीं हुआ तो समझ लें सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक सीहोर के ससली गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने छापीनेर में बन रहे पुल का निरीक्षण किया। अधिकारियों से कहा कि 5 जनवरी तक अगर पुल का काम नहीं हुआ तो अधिकारी-ठेकेदार समझ लें। और पढ़ें 07: 30 PM, 05-Dec-2022 Jabalpur: पूर्व बिशप सहित तीन के खिलाफ आठ हजार से अधिक पन्नों का चालान पेश, जमानत आवेदन खारिज पूर्व बिशप पीसी सिंह सहित तीन के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने सोमवार को न्यायालय में चालान पेश कर दिया। पीसी सिंह शैक्षणिक संस्थाओं की राशि के दुरुपयोग तथा मिशन की संपत्ति में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में जेल में बंद है।  और पढ़ें 06: 55 PM, 05-Dec-2022 MP News: रीवा में कार-ट्रक की भिड़ंत, आग लगने से कार सवार जिंदा जले  रीवा जिले में रविवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। कार और ट्रक में टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, हादसे में कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। और पढ़ें 06: 32 PM, 05-Dec-2022 Bharat jodo yatra:जानिए भारत जोड़ो यात्रा में रोज 24 किलोमीटर पैदल चलने के लिए राहुल को कैसे मिलती है एनर्जी पहले चरण में यात्रा करीब 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यात्रा में भोजन का काम देख रहे एक पदाधिकारी के अनुसार राहुल लंच में दो रोटी, हरी सब्जी और दाल चावल लेते है। इसके अलावा पांच तरह के फलों का सलाद रोज उनके कंटेनर में भिजवाया जाता है।    और पढ़ें 05: 44 PM, 05-Dec-2022 Chhatarpur: खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन में मिला बुजुर्ग का शव, कोशिशों के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी तो दफनाया छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुराहो रेलवे स्टेशन पर खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन में शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं होने के बाद उसे दफना दिया गया है।  और पढ़ें 05: 12 PM, 05-Dec-2022 Sehore: ट्रैक्टर-टॉली पलटने से 20 घायल, आठ की हालत गंभीर, घायलों का दावा- चालक ने पी रखी थी शराब सीहरो जिले के छापरीकरण गांव में रहने वाले कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली  में बैठकर शादी समारोह अटेंड करने निपानिया सिक्का गांव गए हुए थे। लौटते समय इछावर तहसील के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों का कहना है कि चालक ने शराब पी रखी थी, जो हादसे की वजह बना। और पढ़ें 05: 09 PM, 05-Dec-2022 Umaria: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के हमले में एलिफेंट सूर्या घायल, दूसरे कैंप में किया गया शिफ्ट बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के हमले में एक हाथी सूर्या घायल हो गया है। फिलहाल सूर्या का इलाज कर उसे दवाएं दी जा रही हैं। और पढ़ें

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10: 56 PM, 05-Dec-2022

MP News: मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए तलैया में कूदा, डूबने से चली गई जान उमरिया में मवेशी चराने के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने तीनों लोगों पर हमला बोल दिया। एक वृद्ध उनसे बचने तलैया में कूद गया पर वह जीवित नहीं बच पाया।  और पढ़ें

10: 32 PM, 05-Dec-2022

MP High Court: हाईकोर्ट ने दोहरे मृत्युदंड की सजा को किया रद्द, सिंगरौली जिला कोर्ट का फैसला बदला अपर जिला सत्र न्यायाधीश सिंगरौली ने आरोपी रामजग बिंद को वृद्ध दंपती की हत्या के आरोप में नवंबर 2019 को दोहरे मृत्युदंड की सजा से दंडित किया था। हाईकोर्ट ने सोमवार को जारी फैसले में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश के फैसले को खारिज करने के आदेश जारी है। और पढ़ें

08: 59 PM, 05-Dec-2022

Ujjain News: महाकाल मंदिर में 20 दिसंबर के बाद मोबाइल प्रतिबंधित, प्रसाद के लड्डू पर भी बढ़े 60 रुपये उज्जैन के महाकाल मंदिर में डांस करते हुए रील बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन्हें देखते हुए निर्णय लिए गए कि 20 दिसंबर के बाद मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया है। दूसरा बड़ा निर्णय ये है कि प्रसाद के लड्डू पर भी 60 रुपये बढ़ गए हैं। 

और पढ़ें

09: 54 PM, 05-Dec-2022

Bhopal News: सांसद प्रज्ञा सिंह ने चौपाल लगा सुनी जनता की समस्या, अफसरों को फटकारा, अनाथ बच्चे को लिया गोद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बैरसिया के एक अनाथ बच्चे का भारण पोषण की जिम्मेदारी लेने की भी बात कही है। 8 साल के बच्चे का पिता मां के कत्ल में जेल में है। युवराज नाम के बच्चे का पालन पोषण अभी बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी करते आ रहे है। और पढ़ें

09: 51 PM, 05-Dec-2022

Jabalpur: कर्मचारी की विधवा से वसूली पर रोक, कैट ने नोटिस जारी कर अनावेदकों से मांगा जवाब केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने रेलवे से रिटायर्ड कर्मी ओमशंकर यादव (अब स्वर्गीय) की पेंशन से दस लाख की रिकवरी किए जाने संबंधी आदेश पर रोक लगा दी है।  और पढ़ें

08: 54 PM, 05-Dec-2022

MP News: वीडी शर्मा को व्यापमं में बिचौलिया बताने पर दिग्गी पर मानहानि का केस दर्ज, 11 जनवरी को कोर्ट में तलब वीडी शर्मा ने अपने मानहानि मामले में कोर्ट को बताया कि दिग्विजय सिंह ने 4 जुलाई 2014 को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सामने उनके विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा था कि वीडी शर्मा एबीवीपी के महामंत्री रहे हैं, उनके द्वारा आरएसएस और व्यापमं के बीच में बिचौलिए का काम किया गया है। और पढ़ें

08: 27 PM, 05-Dec-2022

MP News: IPS कैलाश मकवाना छह महीने में किसकी आंखों की किरकिरी बने? पर्दे के पीछे की कहानी चौंकाने वाली 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को उनकी ईमानदार छवि के चलते ही मुख्यमंत्री ने लोकायुक्त का डीजी बनाया था। 2 जून 2022 को पदभार संभालने के साथ ही मकवाना ने लोकायुक्त पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली को गति में लाना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार काम करने में आ रही कुछ अड़चनों का दूर करने के उन्होंने सुझाव दिए, जिसके बाद से ही उनको हटाने की पटकथा लिखना शुरू हो गई।   और पढ़ें

08: 38 PM, 05-Dec-2022

Damoh: बहन को परेशान करने से रोक रहा था भाई, आरोपी ने चाकू मारकर ले ली जान बदमाशों के हौसले कितने बुलंद होते जा रहे हैं, इसका उदाहरण दमोह में देखने को मिला। इलाके का निगरानीशुदा बदमाश एक लड़की को परेशान कर रहा था, जब उसका भाई उसे रोकने पहुंचा तो बदमाश ने भाई पर चाकू से हमला कर दिया। भाई की मौत हो गई।  और पढ़ें

07: 59 PM, 05-Dec-2022

Cm in Action: सीहोर-हरदा पुल को लेकर सीएम शिवराज का अल्टीमेटम, कहा- 5 जनवरी तक काम नहीं हुआ तो समझ लें सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक सीहोर के ससली गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने छापीनेर में बन रहे पुल का निरीक्षण किया। अधिकारियों से कहा कि 5 जनवरी तक अगर पुल का काम नहीं हुआ तो अधिकारी-ठेकेदार समझ लें। और पढ़ें

07: 30 PM, 05-Dec-2022

Jabalpur: पूर्व बिशप सहित तीन के खिलाफ आठ हजार से अधिक पन्नों का चालान पेश, जमानत आवेदन खारिज पूर्व बिशप पीसी सिंह सहित तीन के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने सोमवार को न्यायालय में चालान पेश कर दिया। पीसी सिंह शैक्षणिक संस्थाओं की राशि के दुरुपयोग तथा मिशन की संपत्ति में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में जेल में बंद है।  और पढ़ें

06: 55 PM, 05-Dec-2022

MP News: रीवा में कार-ट्रक की भिड़ंत, आग लगने से कार सवार जिंदा जले  रीवा जिले में रविवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। कार और ट्रक में टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, हादसे में कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। और पढ़ें

06: 32 PM, 05-Dec-2022

Bharat jodo yatra:जानिए भारत जोड़ो यात्रा में रोज 24 किलोमीटर पैदल चलने के लिए राहुल को कैसे मिलती है एनर्जी पहले चरण में यात्रा करीब 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यात्रा में भोजन का काम देख रहे एक पदाधिकारी के अनुसार राहुल लंच में दो रोटी, हरी सब्जी और दाल चावल लेते है। इसके अलावा पांच तरह के फलों का सलाद रोज उनके कंटेनर में भिजवाया जाता है। 
  और पढ़ें

05: 44 PM, 05-Dec-2022

Chhatarpur: खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन में मिला बुजुर्ग का शव, कोशिशों के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी तो दफनाया छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुराहो रेलवे स्टेशन पर खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन में शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं होने के बाद उसे दफना दिया गया है।  और पढ़ें

05: 12 PM, 05-Dec-2022

Sehore: ट्रैक्टर-टॉली पलटने से 20 घायल, आठ की हालत गंभीर, घायलों का दावा- चालक ने पी रखी थी शराब सीहरो जिले के छापरीकरण गांव में रहने वाले कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली  में बैठकर शादी समारोह अटेंड करने निपानिया सिक्का गांव गए हुए थे। लौटते समय इछावर तहसील के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों का कहना है कि चालक ने शराब पी रखी थी, जो हादसे की वजह बना। और पढ़ें

05: 09 PM, 05-Dec-2022

Umaria: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के हमले में एलिफेंट सूर्या घायल, दूसरे कैंप में किया गया शिफ्ट बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के हमले में एक हाथी सूर्या घायल हो गया है। फिलहाल सूर्या का इलाज कर उसे दवाएं दी जा रही हैं। और पढ़ें

Posted in MP