पढ़ें-22-नवम्बर-के-मुख्य-और-ताजा-समाचार-–-लाइव-ब्रेकिंग-न्यूज़
09: 49 PM, 22-Nov-2022 MP News: उमंग सिंगार मामले में सीएम शिवराज बोले ना हम किसी को बचाएंगे और ना हम किसी को फसाएंगे मुख्यमंत्री ने उमंग सिंगार पर दर्ज दुष्कर्म के मामले को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करता। कानून अपना काम करता है ना हम किसी को बचाएंगे और ना हम किसी को फसाएंगे। लेकिन जो कानून है। अगर शिकायत की है तो उसकी जांच करके आवश्यक कार्यवाई करना तो पुलिस की ड्यूटी है। और पढ़ें 09: 51 PM, 22-Nov-2022 Bharat Jodo Yatra:भारत जोड़ो यात्रा सबसे ज्यादा समय इंदौर जिले को देगी, चार दिन रुकेंगे राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा सबसे ज्यादा समय इंदौर जिले को देगी। यात्रा महू, इंदौर और सांवेर में विश्राम लेगी। चार दिन के बाद यात्रा उज्जैन की सीमा मेें प्रवेश करेगी।  और पढ़ें 07: 52 PM, 22-Nov-2022 MP News: सीएम शिवराज सिंह बोले- इंदौर अब ब्रांड बन गया है, कई बड़े आयोजन यहां होंगे अगले साल यानी 2023 के जनवरी महीने में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए। उन्होंने कहा कि इंदौर अब ब्रांड बन गया है। और पढ़ें 07: 35 PM, 22-Nov-2022 Mandsaur: हास्य योग शिविर में कलेक्टर साहब की चप्पल हो गई चोरी, DM नाराज नहीं हुए मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्थानीय संजय गांधी उद्यान में हास्य योग शिविर लगाया गया था। इसमें मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया समेत कई लोग सम्मिलित हुए थे। सभी ने जम कर ठहाके लगाए और हास्य से होने वाले फायदों के बारे में बात की। और पढ़ें 07: 18 PM, 22-Nov-2022 MP News: नापतौल विभाग में 530 में से 202 पद रिक्त, निरीक्षक के 42 पद खाली, फिर भी कर्मचारी मंत्रालय अटैच नापतौल विभाग में 530 पद स्वीकृत है। इसमें से 202 पद खाली है। सिर्फ 328 पद पर भरे हुए है। नापतौल विभाग में संयुक्त नियंत्रक का स्वीकृत एक पद लंबे समय से खाली है। उपनियंत्रक का एक पद, सहायक नियंत्रक के 10 में से 7 पद लंबे समय से रिक्त है। और पढ़ें 07: 17 PM, 22-Nov-2022 Gwalior: कट्टे की नोक पर व्यापारी से 35 लाख रुपये की लूट, अजय गुप्ता हत्याकांड में सात लुटेरों को उम्रकैद मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में लूट की दूसरी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक व्यापारी से बदमाशों ने 35 लाख रुपये लूट लिए। वहीं, बहुचर्चित कारोबारी अजय गुप्ता हत्याकांड में सात लुटेरों को उम्रकैद की सजा हुई है। और पढ़ें 06: 26 PM, 22-Nov-2022 Crime: सतना में लुटेरे ले उड़े जेवरात से भरा बैग, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक व्यापारी के साथ लूट हुई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है। और पढ़ें 05: 49 PM, 22-Nov-2022 MP News: दिलजले आशिक ने बेवफा माशूका को चिढ़ाने के लिए खोली चाय की दुकान, प्रेमियों के लिए है खास ऑफर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक चाय की दुकान लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। 'M बेवफा चायवाला' दुकान पर चाय की कीमत प्रेमी जोड़ों के लिए अलग है। वहीं, दिलजले आशिकों के लिए चाय की कीमत में छूट है। और पढ़ें 05: 22 PM, 22-Nov-2022 MP News: नामांतरण की एवज में रिश्वत मांग रहे पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा, आठ हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार मध्यप्रदेश के कटनी जिले में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है। नामांतरण की एवज में आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। और पढ़ें 04: 47 PM, 22-Nov-2022 Politics: MP में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर शिवराज के मंत्री बोले- यहां बहन, जीजा, भांजे और भांजी सब आएंगे मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आने वाली है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा में प्रियंका गांधी के साथ-साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल होने वाले हैं। अब इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है। और पढ़ें 04: 40 PM, 22-Nov-2022 MP News: सीएम का ऐलान- किसानों की सहमति बिना नहीं होगा जमीन का अधिग्रहण, हर तीन माह में किसान मंच की बैठक होगी मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आए और मामा नहीं आए ऐसा हो ही नहीं सकता। सरकार अफसरों के लिए नहीं किसानों के लिए है। वल्लभ भवन में बैठे अफसरों से पूछो तो कहते है कि सब ठीक चल रहा है। लेकिन किसान संघ सही समय पर सही स्थिति और समस्या रखता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कई मुद्दों पर किसान मंच के साथ बैठक हुई। अब हर तीन महीने में किसान मंच की बैठक होगी। और पढ़ें 08: 33 AM, 22-Nov-2022 MP News: शिवराज कैबिनेट की बैठक निरस्त होने के बाद डॉक्टरों ने स्थगित की हड़ताल, सरकार को दी चेतावनी कैबिनेट की बैठक में मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित अस्पतालों में चिकित्सा और प्रबंधन की अलग-अलग शाखाएं बनाने का प्रस्ताव लाने की चर्चा थी। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों चुनाव प्रचार के चलते गुजरात में होने के कारण बैठक निरस्त कर दी गई। बैठक निरस्त होने के बाद हड़ताली डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल भी स्थगित कर दी।   और पढ़ें 04: 28 PM, 22-Nov-2022 MP News: सीबीआई ने पांच लाख रुपये रिश्वत मामले में आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया, कल कोर्ट में होगी पेशी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने आयकर विभाग के एक अधिकारी को पांच लाख रुपये रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी को कल यानी बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। और पढ़ें 04: 02 PM, 22-Nov-2022 Satna: धारकुंडी के जंगल में भालू की दहशत, जंगली रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण को झपट्टा मारकर दबोचा, हालत गंभीर मध्यप्रदेश के सतना जिले में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सतना अस्पताल में लाया गया है। उधर, ग्रामीणों में भालू के हमले से दहशत व्याप्त है। और पढ़ें 03: 39 PM, 22-Nov-2022 MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, 25 नवंबर के बाद बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर समेत अधिकांश इलाकों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पारा गिर सकता है। यह स्थिति 25 नवंबर से 28 नवंबर तक रहेगी। और पढ़ें

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

09: 49 PM, 22-Nov-2022

MP News: उमंग सिंगार मामले में सीएम शिवराज बोले ना हम किसी को बचाएंगे और ना हम किसी को फसाएंगे मुख्यमंत्री ने उमंग सिंगार पर दर्ज दुष्कर्म के मामले को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करता। कानून अपना काम करता है ना हम किसी को बचाएंगे और ना हम किसी को फसाएंगे। लेकिन जो कानून है। अगर शिकायत की है तो उसकी जांच करके आवश्यक कार्यवाई करना तो पुलिस की ड्यूटी है। और पढ़ें

09: 51 PM, 22-Nov-2022

Bharat Jodo Yatra:भारत जोड़ो यात्रा सबसे ज्यादा समय इंदौर जिले को देगी, चार दिन रुकेंगे राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा सबसे ज्यादा समय इंदौर जिले को देगी। यात्रा महू, इंदौर और सांवेर में विश्राम लेगी। चार दिन के बाद यात्रा उज्जैन की सीमा मेें प्रवेश करेगी। 

और पढ़ें

07: 52 PM, 22-Nov-2022

MP News: सीएम शिवराज सिंह बोले- इंदौर अब ब्रांड बन गया है, कई बड़े आयोजन यहां होंगे अगले साल यानी 2023 के जनवरी महीने में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए। उन्होंने कहा कि इंदौर अब ब्रांड बन गया है। और पढ़ें

07: 35 PM, 22-Nov-2022

Mandsaur: हास्य योग शिविर में कलेक्टर साहब की चप्पल हो गई चोरी, DM नाराज नहीं हुए मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्थानीय संजय गांधी उद्यान में हास्य योग शिविर लगाया गया था। इसमें मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया समेत कई लोग सम्मिलित हुए थे। सभी ने जम कर ठहाके लगाए और हास्य से होने वाले फायदों के बारे में बात की। और पढ़ें

07: 18 PM, 22-Nov-2022

MP News: नापतौल विभाग में 530 में से 202 पद रिक्त, निरीक्षक के 42 पद खाली, फिर भी कर्मचारी मंत्रालय अटैच नापतौल विभाग में 530 पद स्वीकृत है। इसमें से 202 पद खाली है। सिर्फ 328 पद पर भरे हुए है। नापतौल विभाग में संयुक्त नियंत्रक का स्वीकृत एक पद लंबे समय से खाली है। उपनियंत्रक का एक पद, सहायक नियंत्रक के 10 में से 7 पद लंबे समय से रिक्त है। और पढ़ें

07: 17 PM, 22-Nov-2022

Gwalior: कट्टे की नोक पर व्यापारी से 35 लाख रुपये की लूट, अजय गुप्ता हत्याकांड में सात लुटेरों को उम्रकैद मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में लूट की दूसरी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक व्यापारी से बदमाशों ने 35 लाख रुपये लूट लिए। वहीं, बहुचर्चित कारोबारी अजय गुप्ता हत्याकांड में सात लुटेरों को उम्रकैद की सजा हुई है। और पढ़ें

06: 26 PM, 22-Nov-2022

Crime: सतना में लुटेरे ले उड़े जेवरात से भरा बैग, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक व्यापारी के साथ लूट हुई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है। और पढ़ें

05: 49 PM, 22-Nov-2022

MP News: दिलजले आशिक ने बेवफा माशूका को चिढ़ाने के लिए खोली चाय की दुकान, प्रेमियों के लिए है खास ऑफर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक चाय की दुकान लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। ‘M बेवफा चायवाला’ दुकान पर चाय की कीमत प्रेमी जोड़ों के लिए अलग है। वहीं, दिलजले आशिकों के लिए चाय की कीमत में छूट है। और पढ़ें

05: 22 PM, 22-Nov-2022

MP News: नामांतरण की एवज में रिश्वत मांग रहे पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा, आठ हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार मध्यप्रदेश के कटनी जिले में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है। नामांतरण की एवज में आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। और पढ़ें

04: 47 PM, 22-Nov-2022

Politics: MP में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर शिवराज के मंत्री बोले- यहां बहन, जीजा, भांजे और भांजी सब आएंगे मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आने वाली है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा में प्रियंका गांधी के साथ-साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल होने वाले हैं। अब इसको लेकर सियासत गरमाई हुई है। और पढ़ें

04: 40 PM, 22-Nov-2022

MP News: सीएम का ऐलान- किसानों की सहमति बिना नहीं होगा जमीन का अधिग्रहण, हर तीन माह में किसान मंच की बैठक होगी मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आए और मामा नहीं आए ऐसा हो ही नहीं सकता। सरकार अफसरों के लिए नहीं किसानों के लिए है। वल्लभ भवन में बैठे अफसरों से पूछो तो कहते है कि सब ठीक चल रहा है। लेकिन किसान संघ सही समय पर सही स्थिति और समस्या रखता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कई मुद्दों पर किसान मंच के साथ बैठक हुई। अब हर तीन महीने में किसान मंच की बैठक होगी। और पढ़ें

08: 33 AM, 22-Nov-2022

MP News: शिवराज कैबिनेट की बैठक निरस्त होने के बाद डॉक्टरों ने स्थगित की हड़ताल, सरकार को दी चेतावनी कैबिनेट की बैठक में मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित अस्पतालों में चिकित्सा और प्रबंधन की अलग-अलग शाखाएं बनाने का प्रस्ताव लाने की चर्चा थी। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों चुनाव प्रचार के चलते गुजरात में होने के कारण बैठक निरस्त कर दी गई। बैठक निरस्त होने के बाद हड़ताली डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल भी स्थगित कर दी।   और पढ़ें

04: 28 PM, 22-Nov-2022

MP News: सीबीआई ने पांच लाख रुपये रिश्वत मामले में आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया, कल कोर्ट में होगी पेशी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने आयकर विभाग के एक अधिकारी को पांच लाख रुपये रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी को कल यानी बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। और पढ़ें

04: 02 PM, 22-Nov-2022

Satna: धारकुंडी के जंगल में भालू की दहशत, जंगली रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण को झपट्टा मारकर दबोचा, हालत गंभीर मध्यप्रदेश के सतना जिले में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सतना अस्पताल में लाया गया है। उधर, ग्रामीणों में भालू के हमले से दहशत व्याप्त है। और पढ़ें

03: 39 PM, 22-Nov-2022

MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, 25 नवंबर के बाद बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर समेत अधिकांश इलाकों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पारा गिर सकता है। यह स्थिति 25 नवंबर से 28 नवंबर तक रहेगी। और पढ़ें

Posted in MP