No Confidence Motion: लोकसभा में मंगलवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला किया. सांसद सुप्रिया सुले ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नारे और वादे याद दिलाते हुए केंद्र सरकार को मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना को लेकर भी घेरा. सुप्रिया सुले ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि बीजेपी ने बीते नौ सालों में कई राज्यों की सरकार गिराईं हैं. उनके शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. सुले ने कहा कि बीजेपी ने अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सिर्फ सरकार गिराई हैं. इसी दौरान उन्होंने मणिपुर (Manipur Violence) के सीएम एन बीरेन को तत्काल प्रभाव से सीएम पद से हटाने की मांग की है.
Comments