मणिपुर में जल्द शांति का सूरज उगेगा
मणिपुर में गत तीन मई से जारी अशांति की स्थिति समाप्त होने और जल्द शांति बहाल होने का विश्वास जताते हुए मोदी ने कहा, मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि निकट भविष्य में इस प्रदेश में शांति का सूरज उगेगा और वह नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा, मणिपुर पर अदालत का एक फैसला आया. उसके पक्ष- विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं, हिंसा का दौर शुरू हो गया. कई लोगों ने अपने लोगों को खोया. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए. ये अपराध अक्षम्य हैं. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भरपूर प्रयास कर रही हैं. मोदी ने कहा, वहां की माताओं-बहनों, बेटियों से कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है, यह सदन आपके साथ है, हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. वहां फिर से शांति की स्थापना होगी.
Comments