नवीन-गोयल-के-संकल्प-को-ब्राह्मण-समाज-का-मिला-आशीर्वाद
रविवार को गुरुग्राम भगवान परशुराम मय हो गया. गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव में भगवान परशुराम की लीला का मंचन किया गया. वायु सेवा स्टेशन के सामने विवांता बैंक्वेट में हजारों लोगों की मौजूदगी में लीला का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं की भागीदारी खास रही.नाचते-गाते लोग भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाए. इस अवसर पर बीेजपी नेता नवीन गोयल समेत ब्राह्मण समाज के अग्रणी व्यक्तियों और समाज के आम लोगों ने इस आयोजन की सराहना की. समारोह में साधू संत भी शामिल हुए. कार्यक्रम में भगवान परशुराम का पिता के साथ भावुक संवाद, पिता के वचन को निभाना आकर्षण का केंद्र रहा. लोग नाटक को देखर भावुक भी हुए. भगवान परशुराम जी की आरती के साथ लीला मंचन का समापन हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का पटके पहनाकर सम्मान किया गया. वहीं जब गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने मंच से कहा कि जिस गुरु द्रोणाचार्य के नाम से गुरुग्राम है, उनके भी गुरु भगवान परशुराम थे. जिस तरह से अन्याय, अधर्म, अत्याचार के खिलाफ भगवान परशुराम ने काम किए, ऐसे ही हम भी गुरुग्राम को हर तरह से बेहतर बनाकर विकास का एक मॉडल बनाने की सोच पर काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में आना एक विकल्प हो सकता है लेकिन उनकी सोच समाज सेवा की है. ब्राह्मण समाज की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने नवीन गोयल को पगड़ी पहनाकर उनकी जीत की कामना की. कार्यक्रम में शामिल कई धर्म गुरुओं ने उन्हें जात का आशीर्वाद भी दिया गुरु महेश ने विधानसभा चुनाव में उनकी कामयाबी की कामना की. वहीं, सत्यदेव शास्त्री ने मजबूती से साथ खड़े होने की बात कही. कार्यक्रम में शामिल कई गणमान्य लोगों और गुरुओं ने उनके काम की जमकर प्रशंसा की. गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल नवीन गोयल ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से जो काम पिछले 20 से 30 साल में गुरुग्राम में हुए थे. मात्र 5 साल में उससे ज्यादा काम करने की सोच है. इस सोच को पूरा करने में गुरुग्राम की जनता का सहयोग चाहिए.   उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सत्य और धर्म की रक्षा भगवान परशुराम ने की थी, उनके दिखाए रास्ते पर चलकर किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा. 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रविवार को गुरुग्राम भगवान परशुराम मय हो गया. गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव में भगवान परशुराम की लीला का मंचन किया गया. वायु सेवा स्टेशन के सामने विवांता बैंक्वेट में हजारों लोगों की मौजूदगी में लीला का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं की भागीदारी खास रही.नाचते-गाते लोग भगवान परशुराम जी के जयकारे लगाए. इस अवसर पर बीेजपी नेता नवीन गोयल समेत ब्राह्मण समाज के अग्रणी व्यक्तियों और समाज के आम लोगों ने इस आयोजन की सराहना की. समारोह में साधू संत भी शामिल हुए. कार्यक्रम में भगवान परशुराम का पिता के साथ भावुक संवाद, पिता के वचन को निभाना आकर्षण का केंद्र रहा. लोग नाटक को देखर भावुक भी हुए. भगवान परशुराम जी की आरती के साथ लीला मंचन का समापन हुआ.

इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का पटके पहनाकर सम्मान किया गया. वहीं जब गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने मंच से कहा कि जिस गुरु द्रोणाचार्य के नाम से गुरुग्राम है, उनके भी गुरु भगवान परशुराम थे. जिस तरह से अन्याय, अधर्म, अत्याचार के खिलाफ भगवान परशुराम ने काम किए, ऐसे ही हम भी गुरुग्राम को हर तरह से बेहतर बनाकर विकास का एक मॉडल बनाने की सोच पर काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में आना एक विकल्प हो सकता है लेकिन उनकी सोच समाज सेवा की है.

ब्राह्मण समाज की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने नवीन गोयल को पगड़ी पहनाकर उनकी जीत की कामना की. कार्यक्रम में शामिल कई धर्म गुरुओं ने उन्हें जात का आशीर्वाद भी दिया गुरु महेश ने विधानसभा चुनाव में उनकी कामयाबी की कामना की. वहीं, सत्यदेव शास्त्री ने मजबूती से साथ खड़े होने की बात कही. कार्यक्रम में शामिल कई गणमान्य लोगों और गुरुओं ने उनके काम की जमकर प्रशंसा की.

गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल नवीन गोयल ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से जो काम पिछले 20 से 30 साल में गुरुग्राम में हुए थे. मात्र 5 साल में उससे ज्यादा काम करने की सोच है. इस सोच को पूरा करने में गुरुग्राम की जनता का सहयोग चाहिए.   उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सत्य और धर्म की रक्षा भगवान परशुराम ने की थी, उनके दिखाए रास्ते पर चलकर किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा.