धर्म-नगरी-उज्जैन-के-प्रसिद्ध-शिव-मंदिर
अमर उजाला Thu, 27 July 2023 बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कई प्राचीन और चमत्कारी शिव मंदिर स्थित हैं. आइए आज आपको कुछ अद्भुत शिव मंदिरों के दर्शन कराते हैं. अरुणेश्वर महादेव रामघाट पर विराजित अरुणेश्वर महादेव के बारे में कहा जाता है कि इनके पूजन से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. नीलकंठेश्वर महादेव पीपलीनाका क्षेत्र में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर स्थित है, कहा जाता है इस शिवलिंग के पूजन से जन्मपत्रिका के विषयोग शांत होते हैं. रूपेश्वर महादेव रुपेश्वर महादेव के पूजन से भक्तों को रूप, सौभाग्य और स्वर्ग की प्राप्ति होती है. प्रयागेश्वर महादेव जूना सोमवारिया क्षेत्र में स्थित प्रयागेश्वर महादेव के बारे में मान्यता है कि यहां माघ मास में पूजन करने से अश्वमेघ फल की प्राप्ति होती है. कुटुम्बेश्वर महादेव सिंहपुरी क्षेत्र में स्थित कुटुम्बेश्वर महादेव मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग विराजित है. यहां पूजन से कुटुंब में वृद्धि होती है. ढूंढेश्वर महादेव रामघाट पर स्थित ढूंढेश्वर महादेव मंदिर में पूजन करने से नक्षत्रों की बाधा समाप्त होती है, यहां पूजन से खोई प्रतिष्ठा प्राप्त होती है. सौभाग्येश्वर महादेव बालू से निर्मित सौभाग्येश्वर महादेव के दर्शन करने से दरिद्रता समाप्त होती है और बंधुओं से वियोग नहीं होता. अंगारेश्वर महादेव अंगारेश्वर महादेव को मंगल का देवता माना गया है, यहां पूजन करने से मंगलदोष से मुक्ति मिलती है. पाकिस्तान की सीमा और अलवर की अंजू में क्या है अंतर Read Now

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमर उजाला

Thu, 27 July 2023

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में कई प्राचीन और चमत्कारी शिव मंदिर स्थित हैं. आइए आज आपको कुछ अद्भुत शिव मंदिरों के दर्शन कराते हैं.

अरुणेश्वर महादेव रामघाट पर विराजित अरुणेश्वर महादेव के बारे में कहा जाता है कि इनके पूजन से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

नीलकंठेश्वर महादेव पीपलीनाका क्षेत्र में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर स्थित है, कहा जाता है इस शिवलिंग के पूजन से जन्मपत्रिका के विषयोग शांत होते हैं.

रूपेश्वर महादेव रुपेश्वर महादेव के पूजन से भक्तों को रूप, सौभाग्य और स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

प्रयागेश्वर महादेव जूना सोमवारिया क्षेत्र में स्थित प्रयागेश्वर महादेव के बारे में मान्यता है कि यहां माघ मास में पूजन करने से अश्वमेघ फल की प्राप्ति होती है.

कुटुम्बेश्वर महादेव सिंहपुरी क्षेत्र में स्थित कुटुम्बेश्वर महादेव मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग विराजित है. यहां पूजन से कुटुंब में वृद्धि होती है.

ढूंढेश्वर महादेव रामघाट पर स्थित ढूंढेश्वर महादेव मंदिर में पूजन करने से नक्षत्रों की बाधा समाप्त होती है, यहां पूजन से खोई प्रतिष्ठा प्राप्त होती है.

सौभाग्येश्वर महादेव बालू से निर्मित सौभाग्येश्वर महादेव के दर्शन करने से दरिद्रता समाप्त होती है और बंधुओं से वियोग नहीं होता.

अंगारेश्वर महादेव अंगारेश्वर महादेव को मंगल का देवता माना गया है, यहां पूजन करने से मंगलदोष से मुक्ति मिलती है.

पाकिस्तान की सीमा और अलवर की अंजू में क्या है अंतर

Read Now

Posted in MP