दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल आज उस दोपहर उस अस्पताल से चली गई जहां एक रेप विक्टिम से मिलने के लिए वे कल रात धरना पर बैठ गयी थीं. स्वाती मालीवाल सोमवार दोपहर को रेप पीड़िता किशोरी से मिलने अस्पताल पहुंचीं थीं, लेकिन उन्हें उससे मिलने नहीं दिया गया था. स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट लिखा -दिल्ली में जिस WCD अधिकारी ने बच्ची का रेप किया उसके ख़िलाफ एफआईआर दर्ज होने के आठ दिन तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. मैं अस्पताल में बच्ची से मिलने गई तो मुझे बच्ची या उसके परिवार से मिलने से रोका गया. इसके बाद बच्ची को न्याय दिलाने के लिए स्वाति मालीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कई मांग रखी है.
Comments