घटना के बाद सबसे पहले पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करने वाले वाले असदुल्ला ने कहा कि उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी. उन्होंने कहा, “घटना रात करीब साढ़े 11 बजे हुई. हमने तेज आवाजें सुनीं और जब मेरी पत्नी बाहर देखने आई तो उसने तीन से चार लोगों को भागते देखा. एक आदमी बेहोश पड़ा था, जबकि दूसरा व्यक्ति पुलिस को बुलाने के लिए कह रहा था.” उन्होंने कहा, “मैं सबसे पहले पुलिस को घटना की जानकारी दी. बाद में दो-तीन लोगों ने भी पुलिस को फोन किया. घायल व्यक्ति की पत्नी भी घटनास्थल पर पहुंची थी.
Comments