दर्दनाक-हादसा:-खरगोन-के-बाइक-सवार-को-धार-में-अज्ञात-वाहन-ने-रौंदा,-शव-पर-से-गुजरते-रहे-वाहन,-समेटना-पड़ी-बॉडी
धार में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us मध्यप्रदेश के धार जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार रात एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। अंधेरे में शव सड़क पर ही पड़ा रहा। कई वाहन उस पर गुजरते रहे। शव इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि उसे समेटकर उठाना पड़ा। सड़क पर मांस के टुकड़े नजर आ रहे थे।  जानकारी के अनुसार हादसा धार जिले के बदनावर इलाके में बुधवार रात करीब एक बजे हुआ है। बताया गया कि लेबड़-नयागांव फोरलेन पर बदनावर से तीन किमी दूर वंडर सीमेंट फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिस हालत में शव मिला है, उससे आशंका जताई जा रही है कि एक के बाद एक कई वाहन शव को कुचलते हुए गुजर गए। इससे वह कई हिस्सों में बंट गया।  बाइक नंबर से की शिनाख्त पुलिस ने बताया कि युवक बाइक (एमपी 11 एमआर 3834) से ग्राम सिमलावदा जिला रतलाम अपनी बहन के यहां जा रहा था। तभी चपेट में आ गया। शव की स्थिति को देखते हुए उसकी रात में शिनाख्त नहीं हो पाई थी। किंतु बाइक नंबर से मालिक का पता सर्च करने पर उमराव सिंह पिता बद्रीलाल सोलंकी निवासी गुणावद तहसील व जिला धार का नाम आया है। लेकिन उससे भी जब पूछा गया तो उसने बताया उसने यह बाइक धार में ऑटोडील वाले को बेच दी थी। पुलिस ने बाद में ऑटो डील से जानकारी जुटाने पर मृतक की पहचान दिलीप पिता हरिसिंह निवासी कटरगांव थाना करही जिला खरगोन के रूप में हुई।  पोटली में ले गए शव उधर रात में सूचना मिलने पर आरक्षक अनिल द्विवेदी, विक्की कुशवाह, राहुल गुर्जर आदि मौके पर पहुंचे तथा शव को पोटली में बांधकर सिविल हॉस्पिटल बदनावर लाए। पुलिस ने मर्ग कायम किया। मृतक का गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम कर शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धार में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश के धार जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार रात एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। अंधेरे में शव सड़क पर ही पड़ा रहा। कई वाहन उस पर गुजरते रहे। शव इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि उसे समेटकर उठाना पड़ा। सड़क पर मांस के टुकड़े नजर आ रहे थे। 

जानकारी के अनुसार हादसा धार जिले के बदनावर इलाके में बुधवार रात करीब एक बजे हुआ है। बताया गया कि लेबड़-नयागांव फोरलेन पर बदनावर से तीन किमी दूर वंडर सीमेंट फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिस हालत में शव मिला है, उससे आशंका जताई जा रही है कि एक के बाद एक कई वाहन शव को कुचलते हुए गुजर गए। इससे वह कई हिस्सों में बंट गया। 

बाइक नंबर से की शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि युवक बाइक (एमपी 11 एमआर 3834) से ग्राम सिमलावदा जिला रतलाम अपनी बहन के यहां जा रहा था। तभी चपेट में आ गया। शव की स्थिति को देखते हुए उसकी रात में शिनाख्त नहीं हो पाई थी। किंतु बाइक नंबर से मालिक का पता सर्च करने पर उमराव सिंह पिता बद्रीलाल सोलंकी निवासी गुणावद तहसील व जिला धार का नाम आया है। लेकिन उससे भी जब पूछा गया तो उसने बताया उसने यह बाइक धार में ऑटोडील वाले को बेच दी थी। पुलिस ने बाद में ऑटो डील से जानकारी जुटाने पर मृतक की पहचान दिलीप पिता हरिसिंह निवासी कटरगांव थाना करही जिला खरगोन के रूप में हुई। 

पोटली में ले गए शव
उधर रात में सूचना मिलने पर आरक्षक अनिल द्विवेदी, विक्की कुशवाह, राहुल गुर्जर आदि मौके पर पहुंचे तथा शव को पोटली में बांधकर सिविल हॉस्पिटल बदनावर लाए। पुलिस ने मर्ग कायम किया। मृतक का गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम कर शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। 

Posted in MP