देश के उच्च न्यायालयों में 71,204 मामले लंबित- सरकार
वहीं, देश के उच्च न्यायालयों में बीते 30 सालों से 71204 मामले लंबित हैं जबकि जिला एवं अधीनस्थ अदालतों में यह संख्या 101837 है. गौरतलब है कि लोकसभा में मनोज तिवारी, राहुल कस्वां, गुमान सिंह दामोर, संघमित्रा मौर्य, अरविंद सावंत, राजेश नारणभाई चुडासमा, ओम पवन राजेनिंबालकर, डा. निशिकांत दुबे, विनायक राउत, संजय जाधव, एस ज्ञानतिरावियम और लाबू श्रीकृष्णा के प्रश्न के लिखित उत्तर में विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यह जानकारी दी. इन सदस्यों ने विभिन्न अदालतों में लंबित मामलों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी थी.
Comments