Modi Ki Guarantee For Chhattisgarh Election|छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कई अहम मुद्दे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने छीन लिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुक्रवार (3 नवंबर) को बीजेपी का संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ जारी किया. इसमें कांग्रेस पार्टी से आगे बढ़कर जनता से वादे किए गए हैं. इसमें धान खरीद से लेकर मकान देने तक की बात कही गई है. ‘मोदी की गारंटी’ में 20 बातें हैं. कांग्रेस की कई घोषणाओं से बड़ी घोषणा बीजेपी ने कर दी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूबे में 17.5 लाख गरीबों को आवास बनाकर देने का वादा किया, तो बीजेपी ने 18 लाख गरीबों को पक्का मकान बनाकर देने की गारंटी दी है. कांग्रेस ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद का वादा किया, तो बीजेपी ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की गारंटी दे दी. भूपेश बघेल ने ऐलान किया कि अभी छत्तीसगढ़ में किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जा रही है. फिर से कांग्रेस की सरकार बनी, तो 3,000 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदेंगे. बीजेपी ने इससे आगे बढ़कर 3,100 रुपए की दर से धान खरीद की गारंटी दे दी है. साथ ही कहा है कि पंचायत भवन से लोगों को इसके पैसे का नकद भुगतान किया जाएगा.
मोदी की गारंटी : 500 रुपए में देंगे एलपीजी गैस सिलेंडरबीजेपी ने 500 रुपए में गरीबों को एलपीजी सिलेंडर देने का भी वादा कर दिया है, जिसकी बात कांग्रेस पहले से ही कर रही थी. कांग्रेस ने कहा था कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार 500 रुपए में गरीबों को रसोई गैस का सिलेंडर दे रही है, अगर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी, तो यहां भी उस योजना को लागू किया जाएगा. लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेंगे. भूमिहीन मजदूरों को कांग्रेस ने 7,000 रुपए सालाना देने का वादा किया है, जबकि बीजेपी ने उससे आगे बढ़कर 10,000 रुपए देने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस की तर्ज पर बीजेपी ने भी गरीबों को 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने की बात कही है. कहा है कि पांच लाख रुपए तक लोग आयुष्मान योजना के तहत इलाज करा सकेंगे, जबकि पांच लाख रुपए का इलाज मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से करा सकेंगे. बीजेपी के संकल्प पत्र में कांग्रेस की तरह किसानों की कर्जमाफी का कोई वादा नहीं किया गया है.
3100 की दर से होगी धान की खरीदबीजेपी ने कहा है कि कृषक उन्नति योजना के तहत 3,100 रुपए की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी होगी. एकमुश्त पूरा भुगतान पंचायत भवन में नकदी काउंटर से होगा. बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिला को 12,000 रुपए वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. एक लाख रिक्त पदों पर समयबद्ध पारदर्शी तरीके से भर्ती की जाएगी, ताकि लोगों को रोजगार मिले. प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान का प्रस्ताव पहली कैबिनेट में पास होगा. इसके तहत 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के लिए धन का आवंटन किया जाएगा. दो साल में हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा.
भूमिहीन खेतिहर मजदूर को 10 हजार रुपए देगी बीजेपी सरकारदीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत बीजेपी सरकार हर साल भूमिहीन खेतिहर मजदूर को 10,000 रुपए देगी. तेंदूपत्ता संग्रहण दर एवं बोनस की भी घोषणा बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में की है. कहा है कि प्रति मानक बोरा 5,500 रुपए दिए जाएंगे. 4,500 रुपए तक बोनस देने की भी गारंटी दी गई है. तेंदूपत्ता संग्रह करने वालों को चरण पादुका एवं अन्य सुविधिएं फिर से देने की बात कही गई है. कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स (छात्र-छात्राओं) को डीबीटी के जरिए मासिक भत्ता दिया जाएगा. भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति होगी. बीजेपी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग का गठन किया जाएगा. शिकायत निवारण व उसकी निगरानी के लिए वेब पोर्टल बनाया जाएगा. भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में प्रत्यक्ष कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में अलग से सेल बनाया जाएगा.
हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर सीआईटीछत्तीसगढ़ के सभी पांच संभागों में एम्स की तर्ज पर सीआईएमएस यानी छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छ्त्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) की स्थापना की जाएगी. शक्तिपीठ परियोजना के तहत चार धाम परियोजना की तर्ज पर शक्तिपीठों के लिए 1,000 किलोमीटर की परियोजना तैयार की जाएगी. छत्तीसगढ़ के लोगों को सरकार अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करवाएगी. सरकार तुंहर दुआर के जरिए पंचायत स्तर पर 1.5 लाख बेरोजगारों की भर्ती की जाएगी. इस योजना के तहत लोगों की सार्वजनिक सेवा भी होगी. रानी दुर्गावती योजना की शुरुआत होगी, जिसमें बीपीएल परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाओं को 1.5 लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र मिलेगा.
युवाओं के लिए की कई घोषणाएंइन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के तहत विश्वस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, ताकि निवेश आकर्षित किया जा सके. 6 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए नया रायपुर को सेंट्र भारत का इनोवेशन हब बनाया जाएगा. दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर के विकास के लिए स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) बनाया जाएगा. युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत होगी. इसमें युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. बीजेपी ने कहा है कि यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षाएं होंगी. सीजीपीसी घोटाले की जांच कराई जाएगी. पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 500 नए जन औषधि केंद्र खोलने का भी वादा किया है.
Amit ShahCongressChhattisgarhChhattisgarh newsChhattisgarh Assembly ElectionPublished Date
Fri, Nov 3, 2023, 5: 43 PM IST
Comments