न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुुर Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 05 Sep 2024 08: 46 AM IST
छतरपुर में पुलिस थाने में हुई पत्थरबाजी कांड में मुख्य आरोपी शहजाद अली पुलिस की गिरफ्त है। पत्थरबाजी की घटना के 15 दिन बाद आरोपी की बेटी सामने आई है, जिसने अपने पिता का बचाव करते हुए बयान दिया है। शहजाद अली की बेटी सहित अन्य लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छतरपुर कोतवाली थाने में हुए पत्थरबाजी कांड में मुख्य आरोपी बनाए गए हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक कुल 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन इसी बीच हाजी शहजाद अली की बेटी फातिमा खातून का एक बयान सामने आया है, जिसमें उसने अपने पिता का बचाव करते हुए पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताया है।
हाजी शहजाद अली की बेटी फातिमा खातून ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 21 अगस्त को छतरपुर कोतवाली में जो घटना हुई, उसमें मेरे पिता निर्दोष हैं। वह थाने में भीड़ लेकर नहीं गए थे, भीड़ कोई और ले गया था।
सदर पर लगाए भीड़ ले जाने के आरोप
हाजी शहजाद अली की बेटी फातिमा का कहना है, जिस वक्त यह घटना हुई उसके पिता थाने में अकेले गए थे। भीड़ को शहर के सदर जावेद अली ले गए थे। मेरे पिता का इस मामले में कोई दोष नहीं है। फातिमा खातून ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है, अगर कोई आरोपी भी है तो आप उसका घर नहीं गिरा सकते हैं। पत्थरबाजी कांड में अब तक पुलिस ने 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 100 से ज्यादा आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बेटी ने की निष्पक्ष जांच की मांग
फातिमा ने अपने पिता के ऊपर की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही उसने कहा कि जिन लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments