खात बातें-
1. चंद्रयान-3 भारत का सबसे आधुनिक मिशन है. इसकी लक्ष्य चांद पर जाकर नई-नई जानकारियां बटोरना है. धरती से चंद्रमा की दूरी करीब 3.8 लाख किमी है. वहीं, चंद्रयान 51 घंटे में 1. 2 लाख किमी का सफर तय कर रहा है.
2. वहीं, इस बार लैंडर में चार इंजन ही लगाये गये हैं. ये चारों इंजन चार कोनों पर लगे हैं. पिछली बार जो इंजन बीचोबीच लगा था, उसे हटा दिया गया है. फाइनल लैंडिंग दो इंजन की मदद से ही होगी, ताकि दो इंजन आपातकालीन स्थिति में काम कर सकें.
Comments