‘घोटाला शीट’ की खास बात
कांग्रेस द्वारा प्रकाशित ‘घोटाला शीट’ में कुख्यात व्यापमं घोटाला (2,000 करोड़ रुपये), अवैध खनन (50,000 करोड़ रुपये), ई-टेंडर घोटाला (3,000 करोड़ रुपये), आरटीओ घोटाला (25,000 करोड़ रुपये), शराब घोटाला (86,000 करोड़ रुपये), महाकाल लोक (100 करोड़ रुपये) और बिजली घोटाला (94,000 करोड़ रुपये) सहित 254 घोटालों को सूचीबद्ध किया गया है. इस घोटाला शीट की टैगलाइन है ‘‘ घोटाला ही घोटाला, घोटाला सेठ-50 प्रतिशत कमीशन रेट… विपक्षी दल ने एक फोन नंबर की भी जारी किया जिस पर लोग मिस्ड कॉल दे सकते हैं जो लोग खुद को बीजेपी सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ अभियान से जुड़ना चाहते हैं.
Comments