न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Mon, 20 Feb 2023 10: 39 AM IST
दमोह जिले के हटा जनपद के मादो गांव में सड़क निर्माण के लिए खोदी जा रही मिट्टी में सैकड़ों वर्ष पुराने सिक्के मिले हैं। जानकारी के अनुसार मादो से चंदेना सड़क मार्ग का निर्माण हो रहा है, जिसके लिए सुदामा लोधी के खेत से मिट्टी खोदी जा रही थी। खुदाई दौरान सड़क पर यह सिक्के पाए गए। खुदाई के दौरान मिले सिक्के ग्रामीण अपने साथ ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से खेत में खुदाई के दौरान धातु के सिक्के मिल रहे हैं, जिस पर अरबी भाषा में कुछ लिखा है।
मादो गांव में मिले सिक्के कॉपर धातु के हैं। सिक्कों को ग्रामीणों ने साफ कर के देखा तो सिक्कों पर अरबी भाषा में लेख लिखा पाया गया है। इसके अलावा कुछ सिक्के में स्वस्तिक, त्रिशूल भी बने हैं। अरबी भाषा के कारण इन सिक्कों को मुगल काल और हिंदू धर्म चिन्हों के बने होने के चलते गोंडवाना काल से जोड़ा जा रहा है। लगभग 1520 से 1542 ईसवीं तक गोंडवाना शासन के शासक संग्राम शाह ने मडियादो में शासन किया था।
इतिहासकारों के अनुसार कॉपर धातु के सिक्के मुगल युग में प्रचलित थे। वहीं, दूसरी ओर सिक्कों की सरंचना गोंडवाना शासन में प्रचलित सिक्कों से मिलती हुई मानी जा रही है। मडियादो में गोडवाना शासन था, जिसके शासक संग्राम शाह थे। मिले सिक्कों की संरचनाएं उस समय प्रचलित मुद्रा से मिल रही है।
पुरातत्व विभाग के रानी दमयंती संग्रहालय के परिचायक सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि जो मुद्राएं मिली हैं, इस पर अरबी भाषा में लिखावट है। उसे देखकर लगता है की यह 15 वीं और 16 वीं शताब्दी की मुद्राएं हैं। उन्होंने बताया कि यह मुद्राएं अभी ग्रामीणों के पास ही है कलेक्टर के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई कर सकते हैं।
Recommended
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई पर दलित परिवार को धमकाने का मामला, वीडियो वायरल Bhiwani Murder Case: ‘गर्भवती बहू के पेट पर मारी लात’, आरोपी की मां का पुलिस पर आरोप Video: कीर्तिमान के दीपों से जगमगाई महाकाल की नगरी, महाशिवरात्रि पर रोशन हुए 18 लाख 82 हजार 229 दीपक Mahakaleshwar: महाशिवरात्रि पर टूटा रिकॉर्ड, 15 लाख से ज्यादा दर्शनार्थियों ने किए बाबा महाकाल के दर्शन Mahakaleshwar: महाशिवरात्रि पर महाकाल ने पहना फूलों से बना सेहरा, बाबा का दूल्हा स्वरूप देखकर अभिभूत हुए भक्त शिंदे को शिवसेना चुनाव चिन्ह मिलने पर शाह ने उद्धव पर साधा निशाना मोनू मानेसर पर 2 राज्यों की पुलिस आमने-सामने,अभी तक नहीं आया किसी की पकड़ में समेत हरियाणा की खबरें निक्की यादव की मां ने कहा-आरोपी को मिले फांसी की सजा Rajastha Politics: गुलाबचंद कटारिया के बहाने वसुंधरा राजे ने चुनाव से पहले खेला बड़ा दांव! Rajastha Politics: पोस्टर विवाद पर वसुंधरा राजे ने कह दी बड़ी बात! Maharashtra Political Crisis: शरद पवार के बाद अब राज ठाकरे ने भी उद्धव ठाकरे को दी नसीहत झज्जर: फौजी समेत दो की मौत, गाड़ी ने मारी टक्कर,छुट्टी पर घर आया था जवान Maharashtra Political Crisis: शिवसेना छिनने के बाद अब उद्धव ठाकरे उठाएंगे ये बड़ा कदम Rajastha Politics: विधानसभा चुनाव से पहले बदलने वाला है सीएम? कांग्रेस विधायक के बयान से सियासी हलचल तेज जींद: स्पा सेंटर पर देह व्यापार का भंडाफोड़,संदिग्ध हालात में मिले युवक-युवती होशियारपुर: निगम परिसर में गाड़ी पर चढ़कर नाचे आप पार्षद,कहा-MC हूं तो क्या हुआ एंजॉय करना छोड़ दूं अमृतसर: बचकर भाग रहे गैंगस्टरों की पुलिस से मुठभेड़,कार तंग गली में फंसी, पिस्टल समेत दो काबू करनाल: हरियाणा रोडवेज और ट्रक की टक्कर,7 यात्री घायल, ड्राइवर की टांग टूटी, कंडक्टर सीरियस हरियाणा के छोरे ने जापानी लड़की से की शादी,विदेशी दुल्हन बोली- ‘नमस्ते इंडिया’ महाशिवरात्रि 2023: मंदिरों में भोले के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु,बम-बम भोले के जयगारों से गूंज रहे शिवालय राजस्थान में सीएम फेस बनाने की मांग के बीच सचिन पायलट को कांग्रेस में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! Maharashtra Politics: सीएम शिंदे गुट को EC ने माना असली शिवसेना, महाराष्ट्र में फिर गरमाई सियासत Rajasthan Politics: चीफ व्हीप पद से महेश जोशी का इस्तीफा, गहलोत खेमे के लिए तगड़ा झटका MP Politics: मोहन भागवत से सीएम शिवराज की मुलाकात के सियासी मायने? कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज जालंधर: व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान से धक्कामुक्की पर भड़के दुकानदारों ने लगाया जाम,पुलिस ने खदेड़ा कौन है मोनू मानेसर, जिसका नाम जुनैद-नासिर हत्या में आया समेत हरियाणा की बड़ी खबरें UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बोलने पर रोली तिवारी और ऋचा सिंह सपा से निष्कासित Bandhavgarh Tiger Reserve: पर्यटकों ने किया बाघ जमहोल का दीदार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो Rajastha Politics: चल गया बीजेपी का ये बड़ा दांव तो वसुंधरा राजे के बजाय सचिन पायलट होंगे CM फेस? Rajastha Politics: गुलाबचंद कटारिया के फोटो सेशन में सचिन पायलट की हुई बेइज्जती?
Comments