दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन (I-N-D-I-A) के घटक दलों के पास राज्यसभा में 99 सांसदों की औपचारिक ताकत है. भले ही दोनों ओर से कोई संकेत नहीं दिया गया है, लेकिन ऐसा भी संभव है कि कांग्रेस राज्य सभा में आम आदमी पार्टी के विरुद्ध चले जाए. वहीं, तेलंगाना की BRS पार्टी का भी समर्थन किसे मिलेगा यह अभी तक तय नहीं हो पाया है. हालांकि, अभी कांग्रेस ने अपने गठबंधन के साथ मिलकर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.
Comments