सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तीन साल के बच्चे के साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है। यह घटना चीफ हाउस की है। यहां एक महिला ने गोद लिए हुए मासूम के साथ यह क्रूरता की है।
Trending Videos
अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला ने मासूम बच्चे को गर्म लोहे के तवे से उसके प्राइवेट पार्ट और हिप को भी दागा या जला दिया है। घटना के बाद जब बच्चा दर्द से तड़पने लगा, तब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने मासूम बच्चे की असल मां को घटना की जानकारी दी। उसके बाद यह मामला अमलाई पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि चीफ हाउस के पास रहने वाली गीता कोल अपने देवरानी की बहन रेनू कोल जो रीवा की रहने वाली है। उनके दो बच्चों में से तीन साल के बेटे ऋषभ को मौखिक तौर पर दो महीने पहले गोद ले लिया था। आरोपी महिला शुरुआती दिनों में बड़े ही प्यार से उसका पालन पोषण करती रही। फिर दो महीने के बाद अचानक वह उस मासूम को प्रताड़ित करने लगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को जन्म देने वाली मां रेनू को फोनकर घटना की जानकारी दी, तब रेनू रीवा से अमलाई आकर बच्चे को वापस लिया। जब उसने बच्चे की हालत देखी तो वह हैरान रह गई। अमलाई थाना में उसने महिला के खिलाफ शिकायत दी और प्रताड़ित बच्चे का इलाज शुरू कराया। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने प्रताड़ित करने वाली मुंहबोली मां गीता के खिलाफ धारा 115 (2), 118 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments