इससे पहले एक अन्य जनसभा में राहुल गांधी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है. इसके सबूत कर्नाटक चुनाव के दौरान मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का डाउनफाॅल शुरू हो चुका है और जल्दी ही इनका देश से सफाया हो जायेगा. ज्ञात हो कि राहुल गांधी कुछ दिनों से लद्दाख की यात्रा पर हैं और इस दौरान वे कई लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं को जानने का प्रयास भी कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा – मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया. गरीबों, माताओं-बहनों और युवाओं से बात की. आपके दिल की बात समझने की कोशिश की. दूसरे नेता अपने ‘मन की बात’ करते हैं. मैंने सोचा मैं आपके मन की बात सुनूं. मैंने ये जाना कि आप मोहब्बत से रहते हैं.
Comments