कांग्रेस ने कर्नाटक में लोकसभा की 20 से अधिक सीटें जीतने का रखा लक्ष्य
सुरजेवाला ने कहा, आज कर्नाटक के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. हमने इस बैठक में आगामी संसदीय चुनाव हेतु कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए. उन्होंने बताया, एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि पार्टी संगठन के एक वरिष्ठ नेता और एक मंत्री हर एक संसदीय सीट के प्रभारी होंगे. जब तक संसद का चुनाव नहीं हो जाता, पार्टी संगठन की तैयारी की जिम्मेदारी उनकी होगी. सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी राज्य की कुल 28 लोकसभा सीटों में से कम से कम 20 सीट जीतने के लक्ष्य को लेकर काम करेगी, हालांकि प्रयास यह भी होगा कि सभी सीटों पर जीत दर्ज की जाये.
Comments